वाशिंगटन, 5 दिसंबर: अमेरिका के अगले राष्ट्रपति के तौर पर निर्वाचित जो बाइडन (Joe Biden) ने कहा कि 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद का शपथ ग्रहण समारोह और उससे जुड़े उत्सव बहुत हद तक ऑनलाइन (Online) सम्मेलन की तरह होंगे. उन्होंने कहा कि इस बार शपथ ग्रहरण समारोह छोटे पैमाने पर आयोजित होगा जबकि सामान्य दिनों में इस समारोह को देखने के लिए लाखों लोग कैपिटल हिल पर जमा होते हैं.
डेलावेयर के विलमिंगटन में शुक्रवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में जब राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह की योजना के बारे में बाइडन से पूछा गया तो उन्होंने सलाह दी कि समारोह की जगह इसका आयोजन बड़े पैमाने पर ऑनलाइन सम्मेलन की तरह होना चाहिए जैसा अगस्त महीने में डेमोक्रेटिक पार्टी का राष्ट्रीय सम्मेलन हुआ था.
यह भी पढ़ें: अमेरिका: मेरी ट्रंप ने अपने चाचा और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बताया 'क्रूर और विश्वासघाती'
बाइडन ने कहा, "हम शपथ ग्रहण समारोह की योजना पर प्रतिनिधि सभा और सीनेट के नेतृत्व से चर्चा कर रहे हैं, खासतौर पर वे दो लाख लोगों की भीड़ कैसे संभालेंगे, लेकिन मेरा मानना है कि यह समारोह पहले के बजाय ऑनलाइन सम्मेलन के करीब होगा."