International Women’s Day 2022: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 महिलाओं को नारी शक्ति पुरस्कार से करेंगे सम्मानित, देखें पूरी लिस्ट
Representative Image (Photo Credits: Max Pixel)

नयी दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) के अवसर पर मंगलवार को 2020 और 2021 के लिये नारी शक्ति पुरस्कार (Nari Shakti Award) प्रदान करेंगे. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (Ministry of Women and Child Development) के बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पुरस्कार प्राप्त करने वाली हस्तियों के साथ बातचीत करेंगे. बयान के अनुसार, सभी 28 पुरस्कार 29 महिलाओं को प्रदान किये जायेंगे, जिनमें 2020 के लिये 14 पुरस्कार और 2021 के लिये 14 पुरस्कार शामिल होंगे. International Womens Day 2022: देश के सबसे बड़े अवॉर्ड ‘भारत-रत्न’ से सम्मानित ये पांच महिलाएं

नारी शक्ति पुरस्कार उन लोगों को दिये जायेंगे, जिन्होंने महिलाओं के सशक्तीकरण के लिये उत्कृष्ट सेवा की है. गौरतलब है कि ‘नारी शक्ति पुरस्कार’ व्यक्तियों और संस्थानों द्वारा किये जाने वाले उत्कृष्ट योगदानों को मान्यतास्वरूप महिला और बाल विकास मंत्रालय की पहल के तहत प्रदान किये जाते हैं. कोविड-19 महामारी से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण 2020 का पुरस्कार समारोह 2021 में आयोजित नहीं हो पाया था.

पुरस्कृतों की सूची इस प्रकार हैः

नारी शक्ति पुरस्कार 2020

क्र संख्या नाम राज्य/केंद्र शासित प्रदेश क्षेत्र
अनिता गुप्ता बिहार सामाजिक उद्यमशीलता
उषाबेन दिनेशभाई वसावा गुजरात जैविक किसान और जनजातीय स्वयंसेवी
नासिरा अख्तर जम्मू एवं कश्मीर नवोन्मेषी -  पर्यावरण संरक्षण
संध्या धर जम्मू एवं कश्मीर समाज सेवी
निवृत्ति राय कर्नाटक कंट्री हेड, इंटेल इंडिया
टिफेनी ब्रार केरल समाजसेवी – दृष्टि बाधितों के लिये कार्य
पद्मा यांगचान लद्दाख लद्दाख क्षेत्र में भूली-बिसरी पाक कला और वस्त्र को दोबारा जीवित करना
जोधाइया बाई बैगा मध्य प्रदेश जनजातीय बैगा चित्रकार
सायली नंदकिशोर अगवाने महाराष्ट्र डाउन सिंड्रोम से पीड़ित कथक नृत्यांगना
वनिता जगदेव बोराडे महाराष्ट्र सांपों को बचाने वाली पहली महिला बचावकर्ता
मीरा ठाकुर पंजाब सिक्की ग्रास कलाकार
जया मुथू, तेजम्मा (संयुक्त रूप से) तमिलनाडु कलाकार – टोडा कढ़ाई
इला लोध (मरणोपरान्त) त्रिपुरा प्रसूति विज्ञानी और स्त्री रोग विशेषज्ञ
आरती राणा उत्तरप्रदेश हथकरघा बुनकर और शिक्षक
 

नारी शक्ति पुरस्कार  2021

 

सथुपति प्रसन्ना श्री आंध्रप्रदेश भाषा-विज्ञानी – अल्पसंख्यक जनजातीय भाषा का संरक्षण
तागे रीता ताखे अरुणाचल प्रदेश उद्यमी
मधुलिका रामटेक छत्तीसगढ़ समास सेवी
निरंजनाबेन मुकुलभाई कालार्थी गुजरात लेखिका और शिक्षाशास्त्री
पूजा शर्मा हरियाणा किसान और उद्यमी
अंशुल मल्होत्रा हिमाचल प्रदेश बुनकर
शोभा गस्ती कर्नाटक समाज सेवी – देवदासी प्रथा उन्मूलन के लिये कार्य
राधिका मेनन केरल कप्तान मर्चेंट नेवी – आईएमओ द्वारा समुद्र में असाधारण वीरता दिखाने के लिये पुरस्कृत पहली महिला
कमल कुम्भार महाराष्ट्र सामाजिक उद्यमी
श्रुति महापात्रा ओडिशा दिव्यांगजन अधिकार कार्यकर्ता
बतूल बेगम राजस्थान मांड और भजन लोक गायन
तारा रंगास्वामी तमिलनाडु मनोचिकित्सिक और शोधकर्ता
नीरजा माधव उत्तरप्रदेश हिन्दी लेखिका – ट्रांसजेंडरों और तिब्बती शरणार्थियों के लिये कार्य
नीना गुप्ता पश्चिम बंगाल गणितज्ञ

वर्ष 2020 के लिये नारी शक्ति पुरस्कार विजेताओं में उद्यमशीलता, कृषि, नवोन्मेष, सामाजिक कार्य, कला, दस्तकारी, एसटीईएमएम (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, चिकित्सा और गणित) तथा वन्यजीव संरक्षण क्षेत्र में काम करने वाली महिलाएं शामिल हैं. वर्ष 2021 के लिये नारी शक्ति पुरस्कार विजेताओं में -विज्ञान, उद्यमशीलता, कृषि, सामाजिक कार्य, कला, दस्तकारी, मर्चेंट नेवी, एसटीईएमएम, शिक्षा, साहित्य, दिव्यांगजन अधिकार आदि क्षेत्रों में योगदान देने वाली महिलाएं शामिल हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)