Navy Day Celebrations: राष्ट्रपति नौसेना दिवस समारोह में हिस्सा लेने 4-5 दिसंबर को करेंगी आंध्रप्रदेश की यात्रा
(Photo Credit : FB/Indian Navy)

अमरावती, 1 दिसंबर : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू चार-पांच दिसंबर को आंधप्रदेश की यात्रा करेंगी और उस दौरान वह विशाखापट्टनम में नौसेना दिवस समारोह एवं अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी. बृहस्पतिवार को उपलब्ध अंतरिम यात्रा कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रपति चार दिसंबर को सुबह सवा दस बजे विजयवाड़ा पहुंचेंगी और फिर राजभवन चली जाएंगी. विजयवाड़ा के बाहरी इलाके पोरांकी गांव में उनके सम्मान में अभिनंदन समारोह होगा. आंध्रप्रदेश के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन उनके सम्मान में भोज देंगे और फिर भोजनोपरांत वह विशाखापत्तनम रवाना हो जाएंगी.

सशस्त्र बलों की सर्वोच्च कमांडर विशाखापट्टनम में रामकृष्णा तट पर नौसेना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगी जहां वह भारतीय नौसेना के अभियानगत प्रदर्शन का निरीक्षण करेंगी तथा रक्षा मंत्रालय ओर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की विभिन्न परियोजनाओं का डिजिटल माध्यम से उद्घाटन करेंगी. राष्ट्रपति कुरनूल जिले में नेशनल ओपेन एयर रेंज तथा कृष्णा जिले के निम्माकुरू में भारत इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड की उन्नत रात्रि दृष्टि उत्पाद फैक्टरी का उद्घाटन करेंगी. वह राष्ट्रीय राजमार्ग-340 के रायचोटी-अंगाल्लू खंड, राष्ट्रीय राजमार्ग -205 पर चार लेन के रोड ओवर ब्रिज तथा अन्य सड़क संबंधी परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगी. यह भी पढ़ें : Indian Navy Day 2022: इस साल बढ़ी नेवी की ताकत, लॉन्च हुआ तारागिरी, दुश्मन देशों की उड़ी नींद

वह विशाखापट्टनम के अनंतगिरि में नौसेना दिवस स्वागत कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी और बाद में तिरुपति रवाना हो जाएंगी. पांच दिसंबर को तड़के वह तिरुमाला की पावन पहाड़ियों पर श्रीवरि मंदिर में भगवान वेंकेटेश्वर की पूजा-अर्चना करेंगी. उसके बाद वह सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर तिरुपति में पद्मावती महिला विश्वविद्यालय जाएंगी जहां विद्यार्थियों, अध्यापकों, स्वयं सहायता समूहों की सदस्यों एवं उपलब्धियां हासिल कर चुकी महिलाओं से बातचीत करेंगी. राष्ट्रपति 11 बजकर 40 मिनट पर तिरुपति हवाई अड्डे से नयी दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी.