राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 2021 के लिए पल्स पोलियो कार्यक्रम का शुभारंभ किया
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Photo Credits : Getty)

नयी दिल्ली, 30 जनवरी: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को यहां राष्ट्रपति भवन में पांच साल से कम उम्र के बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाकर 2021 के लिए पल्स पोलियो कार्यक्रम का शुभारंभ किया. स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि राष्ट्रपति कोविंद और (देश की) प्रथम महिला सविता कोविंद ने पोलियो राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस की पूर्व संध्या पर बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाई. पोलियो राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस 31 जनवरी को मनाया जाता है और इसे ‘पोलियो रविवार’ के नाम से भी जाना जाता है.

मंत्रालय ने कहा, ‘‘ देश को पोलियोमुक्त बनाए रखने के भारत सरकार के अभियान के तहत पांच साल के कम उम्र के करीब 17 करोड़ बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाई जाएगी. इस देशव्यापी अभियान में करीब 24 लाख स्वंयसेवक, 1.5 लाख सुपरवाइजर और कई नागरिक संगठन, डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ और रोटरी आदि सहयोग करेंगे.’’

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

बयान में कहा गया, ‘‘ स्वास्थ्यकर्मी दो करोड़ परिवारों तक जाएंगे, ताकि कोई भी बच्चा पोलियो रोधी टीके के सुरक्षाचक्र से वंचित न रह सके.’’ इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा, ‘‘ हम अपने बच्चों को अधिकाधिक बीमारियों से बचाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन इसके साथ ही यह अहम है कि कार्यक्रम के तहत सभी टीके हमारे देश के हर आखिरी बच्चे तक पहुंचें.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)