देश की खबरें | राष्ट्रपति मुर्मू एएफएमसी पुणे को ‘राष्ट्रपति का निशान’ प्रदान करेंगी

नयी दिल्ली, 27 नवंबर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एक दिसंबर को सशस्त्र बल चिकित्सा कॉलेज (एएफएमसी), पुणे के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर उसे ‘प्रेसिडेंट्स कलर’ (राष्ट्रपति का निशान) पुरस्कार प्रदान करेंगी। रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।

मंत्रालय के वक्तव्य के अनुसार, एएफएमसी देश के अग्रणी मेडिकल कॉलेजों में शामिल है और यह पुरस्कार राष्ट्र के प्रति उसकी 75 वर्षों की शानदार और अनुकरणीय सेवा का प्रमाण है।

राष्ट्रपति सशस्त्र बलों की सर्वोच्च कमांडर हैं और ‘राष्ट्रपति का निशान’ किसी सैन्य इकाई को दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है।

बयान के अनुसार, एक भव्य समारोह में राष्ट्रपति द्वारा एक विशेष कवर और डाक टिकट तथा एक स्मारक सिक्का भी जारी किया जाएगा।

इसमें कहा गया कि यह शानदार कार्यक्रम एएफएमसी के कैप्टन देवाशीष शर्मा कीर्ति चक्र परेड ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। इस औपचारिक परेड के मुख्य आकर्षणों में से एक सेना, नौसेना और वायु सेना में सेवारत सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा कर्मियों की चार टुकड़ियों का नेतृत्व करने वाली महिला चिकित्सा अधिकारी होंगी, जो एएफएमएस में महिलाओं के अधिक से अधिक सशक्तीकरण का प्रतीक हैं।

इसमें कहा गया कि राष्ट्रपति 'प्रज्ञा' (आर्म्ड फोर्सेज सेंटर फॉर कम्प्यूटेशनल मेडिसिन) का ऑनलाइन उद्घाटन भी करेंगी, जो कृत्रिम बुद्धिमत्ता का उपयोग करके अत्याधुनिक स्वास्थ्य देखभाल अनुसंधान करने वाले अग्रणी वैश्विक संस्थानों के साथ एएफएमसी को भी शामिल करेगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)