देश की खबरें | हरियाणा कांग्रेस में फेरबदल की तैयारी, राहुल ने नेताओं के साथ की बैठक

चंडीगढ़, चार जून कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने संगठन के कायाकल्प अभियान के तहत बुधवार को हरियाणा इकाई के वरिष्ठ नेताओं और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के पर्यवेक्षकों के साथ बैठक की।

पार्टी की हरियाणा इकाई अतीत में गुटबाजी से ग्रस्त रही है, ऐसे में गांधी ने स्पष्ट संदेश दिया कि जब पार्टी के लिए किसी भी काम की बात आती है, तो कोई गुटबाजी (गुटबाजी) आड़े नहीं आनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि अगर कोई शिकायत आती है, तो कार्रवाई की जाएगी।

नियुक्त पर्यवेक्षकों की एक बैठक को संबोधित करते हुए, गांधी ने राज्य के सभी जिलों में आशाजनक, वैचारिक रूप से प्रतिबद्ध नेतृत्व को विकसित करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

हरियाणा में एक दशक से अधिक समय से सत्ता से बाहर कांग्रेस के पास पिछले 11 वर्षों से राज्य में जिला स्तर का संगठन नहीं है और गांधी का दौरा इस प्रक्रिया को गति देने के लिए था।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष गांधी पार्टी के 'संगठन सृजन अभियान' के तहत हवाई अड्डे पहुंचने के आधे घंटे बाद दोपहर में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एचपीसीसी) मुख्यालय पहुंचे।

अपनी ढाई घंटे की यात्रा के दौरान, गांधी ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की, जिसमें 20 से अधिक नेताओं ने हिस्सा लिया।

इसके बाद एआईसीसी और पीसीसी पर्यवेक्षकों के साथ एक और बैठक हुई। इसके बाद, उन्होंने एआईसीसी पर्यवेक्षकों के साथ अलग से एक और बैठक की।

शाम को संवाददाताओं को जानकारी देते हुए कांग्रेस के हरियाणा मामलों के प्रभारी बी के हरिप्रसाद ने कहा कि गांधी ने स्पष्ट संदेश दिया है कि कांग्रेस को मजबूत बनाना है।

हरिप्रसाद ने पत्रकारों को बताया कि गांधी ने अपनी बैठकों के दौरान कहा कि इस बात पर कोई आपत्ति नहीं है कि कौन किस समूह का हिस्सा है, लेकिन पार्टी के किसी भी काम में कोई गुटबाजी आड़े नहीं आनी चाहिए और अगर कोई शिकायत आती है तो कार्रवाई की जाएगी।

वरिष्ठ नेताओं के साथ हुई बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख उदयभान, बीरेंद्र सिंह समेत हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कुछ पूर्व प्रमुख, महासचिव कुमारी सैलजा और वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला, अजय सिंह यादव, सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा और अशोक तंवर भी मौजूद थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)