Manipur Violence: सीएम बीरेन सिंह का ऐलान, मणिपुर में हिंसा के कारण घर छोड़ने वालों के लिए ‘प्री-फैब्रिकेटेड’ होम बनाएंगे
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने सोमवार को कहा कि पूर्वोत्तर राज्य में जारी हिंसा के दौरान अपने घरों को छोड़ने को मजबूर हुए लोगों को समायोजित करने के लिए उनकी सरकार 3,000-4,000 ‘प्री-फैब्रिकेटेड’ घरों का निर्माण करेगी.
Manipur Violence: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने सोमवार को कहा कि पूर्वोत्तर राज्य में जारी हिंसा के दौरान अपने घरों को छोड़ने को मजबूर हुए लोगों को समायोजित करने के लिए उनकी सरकार 3,000-4,000 ‘प्री-फैब्रिकेटेड’ घरों का निर्माण करेगी. राहत शिविरों का दौरा करने के बाद मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि ये ‘प्री-फैब्रिकेटेड’ घर दो महीनों में तैयार हो जाएंगे.उल्लेखनीय है कि प्री-फैब्रिकेटेड घर ऐसे तैयार ढांचे होते हैं, जो अन्य स्थल पर बनाए जाते हैं और उस जगह पर लाकर इन्हें जोड़ा जाता है, जहां घरों को स्थापित किया जाना हैं.
.सिंह ने कहा, ‘‘लोग परेशानी में हैं ... राज्य सरकार उन्हें (राहत शिविरों में रह रहे लोगों को) अस्थायी रूप से समायोजित करने के लिए प्री-फैब्रिकेटेड घरों का निर्माण करने जा रही है, ऐसा उन्हें उनके पिछले स्थानों पर स्थानांतरित करने की स्थायी व्यवस्था नहीं होने तक के लिए किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लगभग 3,000-4,000 ऐसे घर बनाए जाएंगे और इसके लिए सामग्री का ऑर्डर दिया जा चुका है. यह भी पढ़े: Manipur Violence: केंद्रीय बलों की मौजूदगी के बावजूद मणिपुर में कानून-व्यवस्था विफल- केंद्रीय मंत्री
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘सामग्री 10-15 दिन में इम्फाल पहुंच जाएगी. सरकार उन घरों को स्थापित करने के लिए जगह की तलाश कर रही है. गौरतलब है कि मणिपुर में मेइती और कुकी समुदाय के बीच करीब एक महीने पहले भड़की जातीय हिंसा में बड़ी संख्या में घरों को जला दिया गया और 100 से अधिक लोगों की जान चली गई.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)