केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने राहुल गांधी पर फर्जी बयान दिया: जयराम रमेश
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोमवार को केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी पर राहुल गांधी के बारे में ‘‘झूठे’’ बयान देने का आरोप लगाया. रमेश ने जोशी को अपनी उस टिप्पणी के लिए माफी मांगने को कहा जिसमें उन्होंने कहा था कि गांधी ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ से विराम लेकर छुट्टी पर जा रहे हैं.
नयी दिल्ली, 3 जनवरी : कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोमवार को केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी (Prahlad Joshi) पर राहुल गांधी के बारे में ‘‘झूठे’’ बयान देने का आरोप लगाया. रमेश ने जोशी को अपनी उस टिप्पणी के लिए माफी मांगने को कहा जिसमें उन्होंने कहा था कि गांधी ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ से विराम लेकर छुट्टी पर जा रहे हैं.
रमेश ने ट्विटर पर कहा, ‘‘प्रह्लाद जोशी आपने इससे बचने की उम्मीद में बड़े, बड़े और फर्जी बयान दिए हैं. आपका झूठ पकड़ा गया है. आपने राहुल गांधी और ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ पर जो कहा था, उसके लिए माफी तो मांग लें.’’ जोशी ने पहले आरोप लगाया था कि गांधी छुट्टी पर जा रहे हैं और इसीलिए उन्होंने अपनी भारत जोड़ो यात्रा पर लंबा विराम लिया गया है. यह भी पढ़े: बेटे को गुंडों ने मार डाला, पिता ने CM नीतीश से लगाई आरोपियों पर कार्रवाई की गुहार
हाल में संपन्न शीतकालीन सत्र में इस मामले पर रमेश द्वारा सरकार पर हमला करने के बाद संसदीय कार्य मंत्री ने यह कहते हुए पलटवार किया था कि ‘‘आपके नेता (भारत जोड़ो) यात्रा को छोड़कर विदेश में छुट्टियां मना रहे हैं और आपको अब संसद की याद आई है.’’