नयी दिल्ली, नौ सितंबर कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बिजली की बढ़ती मांग के बीच कोयले के उत्पादन और आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा की।
यह घटनाक्रम इस दृष्टि से महत्वपूर्ण है कि देश के बिजली संयंत्र इस समय कोयले की कमी से जूझ रहे हैं।
जोशी ने ट्वीट किया, ‘‘बिजली क्षेत्र की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए मैंने कोयले के उत्पादन और आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है।’’
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया लि. ने इससे पहले कहा था कि वह बिजली संयंत्रों में कोयले का भंडार बनाने के लिए काफी प्रयास कर रही है। कोल इंडिया ने कहा था कि जिन बिजली इकाइयों के पास शून्य से छह दिन का ही कोयले का भंडार है उन्हें आपूर्ति में प्राथमिकता दी जा रही है। इसके अलावा आपात आपूर्ति योजना तैयार की गई है।
देश के कोयला उत्पादन में कोल इंडिया का हिस्सा 80 प्रतिशत से अधिक है।
अजय
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)