स्वामी चक्रपाणि को संभावित खतरे का नियमित आकलन किया जा रहा : दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस ने दिल्ली उच्च न्यायालय को शुक्रवार को सूचित किया कि अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रमुख स्वामी चक्रपाणि के ऊपर संभावित खतरे का नियमित आकलन किया जा रहा है.
नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर : दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने दिल्ली उच्च न्यायालय को शुक्रवार को सूचित किया कि अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रमुख स्वामी चक्रपाणि के ऊपर संभावित खतरे का नियमित आकलन किया जा रहा है. चक्रपाणि ने माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम से अपनी जान को खतरा होने का दावा किया है.
पुलिस ने न्यायमूर्ति रेखा पल्ली को बताया कि चूंकि मामले की हर छह महीने पर समीक्षा करने की जरूरत होती है, हालांकि चक्रपाणि द्वारा सुरक्षा बढ़ाए जाने का अनुरोध किए जाने के मद्देनजर इसपर पांच नवंबर को विचार किया जाएगा. पुलिस ने बताया कि अगर सुरक्षा नहीं बढ़ाई गई, तो उसकी छह महीने के बाद समीक्षा की जाएगी. यह भी पढ़ें : लखीमपुर खीरी मामले के एसआईटी प्रमुख और 5 अन्य आईपीएस अधिकारियों का तबादला
उल्लेखनीय है कि अदालत चक्रपाणि की याचिका पर सुनवाई कर रही थी जिसमें उन्होंने अधिकारियों को उनकी ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा बहाल करने का निर्देश देने अनुरोध किया है जिसके तहत पहले उनकी सुरक्षा में 33 पुलिस कर्मी लगाए थे और अब इस सुरक्षा को घटाकर ‘वाई’ श्रेणी का कर दिया गया है जिसके तहत महज तीन सुरक्षाकर्मी उपलब्ध कराए गए हैं.