तेलंगाना में चुनाव तक "रायथू भरोसा योजना" का भुगतान स्थगित करें: चुनाव आयोग

चुनाव आयोग ने मंगलवार को तेलंगाना सरकार को निर्देश दिया कि वह राज्य में 13 मई को लोकसभा चुनाव होने तक "रायथू भरोसा योजना" के तहत भुगतान स्थगित करे.

Election Commission (IMG: Pixabay)

नयी दिल्ली, 7 मई : चुनाव आयोग ने मंगलवार को तेलंगाना सरकार को निर्देश दिया कि वह राज्य में 13 मई को लोकसभा चुनाव होने तक "रायथू भरोसा योजना" के तहत भुगतान स्थगित करे.

तेलंगाना के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लिखे पत्र में आयोग ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने सार्वजनिक भाषणों में यह कहकर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है कि योजना का भुगतान 9 मई को या उससे पहले दिया जाएगा. तेलंगाना की सभी 17 लोकसभा सीटों पर चौथे चरण में 13 मई को मतदान होगा. यह भी पढ़ें : प. बंगाल: चार लोकसभा सीट पर अपराह्न 3 बजे तक 63.11 प्रतिशत मतदान

आयोग ने कहा, "उपरोक्त आधार पर और तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और स्टार प्रचारक एवं मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी द्वारा आदर्श आचार संहिता के स्पष्ट उल्लंघन में आयोग निर्देश देता है कि 2023 के रबी सीजन के लिए रायथु भरोसा योजना के तहत शेष किस्त का वितरण राज्य में मतदान पूरा होने (13 मई) के बाद ही प्रभावी होगा.''

Share Now

\