नयी दिल्ली, सात जनवरी रंगमंच के अभिनेता-निर्देशक आलोक चटर्जी का मंगलवार सुबह निधन हो गया। उन्हें ‘डेथ ऑफ ए सेल्समैन’ और ‘नट सम्राट’ जैसे नाटकों के मंचन के लिए जाना जाता है।
आलोक चटर्जी 63 वर्ष के थे। उन्होंने भोपाल के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली।
चटर्जी राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के 1987 बैच के स्वर्ण पदक विजेता और मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय के पूर्व निदेशक हैं। इस महीने की 11 तारीख को उनका जन्मदिन होता।
उनके करीबी सहयोगी मनोज जोशी के अनुसार चटर्जी को 31 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह सात-आठ महीने से गुर्दे की बीमारी से पीड़ित थे और उनका यकृत भी प्रभावित था।
संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार विजेता चटर्जी अभिनेता इरफान खान और निर्माता सुतापा सिकदर के बैचमेट थे।
उनके परिवार में पत्नी शोभा, बेटा प्रत्यूष और बहू राशि हैं।
मंगलवार दोपहर भोपाल में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)