खेल की खबरें | महिला इंडियन ओपन गोल्फ में भारतीयों का लचर प्रदर्शन

गुरुग्राम, 24 अक्टूबर भारतीय गोल्फर रिद्धिमा दिलावरी, प्रणवी उर्स और दीक्षा डागर ने बृहस्पतिवार को यहां अपने घरेलू कोर्स पर लचर प्रदर्शन किया जबकि चेक गणराज्य की सारा कोस्कोवा ने महिला इंडियन ओपन में पहले दौर में तीन अंडर 69 के स्कोर से बढ़त बना ली।

डीएलएफ गोल्फ एवं कंट्री क्लब में कोस्कोव ने एक शॉट की बढ़त बना रखी है।

रिद्धिमा और प्रणवी दो ओवर 74 के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से 74वें पायदान पर हैं।

ओलंपियन दीक्षा छह ओवर 78 के बेहद खराब प्रदर्शन से संयुक्त रूप से 63वें स्थान पर हैं। उन्होंने पांच बोगी और एक डबल बोगी की।

त्वेसा मलिक और खुशी खानिजाउ पांच ओवर 77 के स्कोर से संयुक्त 56वें स्थान पर हैं।

एमेच्योर खिलाड़ी जारा आनंद तीन ओवर के स्कोर से संयुक्त रूप से 34वें पायदान पर हैं जबकि अन्य भारतीय एमेच्योर खिलाड़ी मन्नत बरार और जनेया दसानी उनसे एक शॉट पीछे संयुक्त 41वें स्थान पर हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)