Kerala: छापा मारने गए पुलिसकर्मी, कुत्तों की फौज से हुआ सामना, 17 किलोग्राम गांजा जब्त
Photo Credits: FB

कोट्टायम (केरल), 25 सितंबर: कोट्टायम पुलिस के मादक पदार्थ रोधी दस्ते ने तस्कर होने के संदेह में एक व्यक्ति के घर पर औचक तलाशी की. हालांकि इस दौरान 'खाकी' पोशाक पहने किसी भी व्यक्ति को काटने के लिए प्रशिक्षित कई हिंसक कुत्तों की मौजूदगी के कारण पुलिसकर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. यह भी पढ़ें: Mizoram: असम राइफल्स की बड़ी कार्रवाई, चम्फाई में 689.52 ग्राम हेरोइन बरामद, 4 गिरफ्तार

कुत्तों की मौजूदगी के कारण रविवार रात को तलाशी प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न हुई और आरोपी, कुत्तों के हमलों से बचने की कोशिश में लगे पुलिसकर्मियों की नजर बचा कर भाग निकला. पुलिस ने कहा कि कुत्तों को काबू में कर लिया गया और घर से 17 किलोग्राम से अधिक गांजा जब्त किया गया.

कोट्टायम के पुलिस अधीक्षक के. कार्तिक आईपीएस ने पत्रकारों को बताया कि आधी रात के करीब खोज दल संदिग्ध आरोपी के घर पर पहुंचा. इस दल में निकटवर्ती गांधीनगर थाने के अधिकारी भी शामिल थे.

उन्होंने कहा, "हमें उम्मीद नहीं थी कि वहां इतने सारे कुत्ते होंगे और वे हिंसक होंगे. इसलिए, हमें शुरू में तलाशी में परेशानी हुई. सौभाग्य से, कोई भी अधिकारी घायल नहीं हुआ.” एसपी ने कहा, "आरोपी ने कुत्तों को खाकी वर्दी वालों को देखते ही काटने की ट्रेनिंग दी थी. बीएसएफ से सेवानिवृत्त एक व्यक्ति ने कुछ समय के लिए उसे कुत्तों को संभालने का प्रशिक्षण दिया था, लेकिन खाकी पहने हुए किसी व्यक्ति को कुत्तों से कैसे कटवाया जाए जैसे सवाल पूछने पर उसे वहां से निकाल दिया गया."

जिला पुलिस के शीर्ष अधिकारी ने यह भी कहा कि आरोपी कुत्ता प्रशिक्षक होने की आड़ में मादक पदार्थ बेच रहा था और उसके घर से 17 किलोग्राम से अधिक गांजा जब्त हुआ है. अधिकारी ने कहा, "हमें पहले आरोपी को पकड़ना होगा और फिर यह पता लगाना होगा कि क्या इस रैकेट में कोई अन्य भी शामिल था."

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)