मंगलुरु, 24 मई कर्नाटक के उडुपी जिले में तीन पुलिस कर्मियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद रविवार को तीन थानों को सील कर दिया गया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि संक्रमित पुलिस कर्मियों की पहचान जिले के अजेकर, करकला और ब्रह्मवर पुलिस थाने के क्रमश: सहायक पुलिस निरीक्षक, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के तौर पर की गई है।
उन्होंने बताया कि करकला ग्रामीण, अजेकर और ब्रह्मवर पुलिस थानों को सील कर दिया गया है।
सूत्रों ने बताया कि करकला ग्रामीण थाने की इमारत में शहर और क्षेत्र निरीक्षक का कार्यालय होने की वजह से सभी कार्यालयों को बंद कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि तीन पुलिस थाने के 80 पुलिसकर्मियों को पृथकवास में भेजा गया है।
सूत्रों ने बताया कि जिला प्रशासन संक्रमण के स्रोत का पता लगाने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने बताया कि इनमें से दो पुलिसकर्मियों की ड्यूटी जांच चौकी और पृथकवास केंद्र पर थी।
उडुपी के उपायुक्त जी जगदीश ने बताया कि पुलिस थानों को पूरी तरह से संक्रमण मुक्त करने के बाद दो दिनों के भीतर खोल दिया जाएगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)













QuickLY