कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कर रहे हैं पुलिसकर्मी, हस्तक्षेप करें मुख्य निर्वाचन आयुक्त: अधीर रंजन चौधरी

कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकई के प्रमुख और बहरामपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार अधीर रंजन चौधरी ने बुधवार को मुख्य निर्वाचन आयोग राजीव कुमार को पत्र लिखकर “पार्टी की चुनावी संभावनाओं को प्रभावित करने के इरादे से” पुलिसकर्मियों द्वारा पार्टी कार्यकर्ताओं के कथित उत्पीड़न के मामले में हस्तक्षेप की मांग की.

Adhir Ranjan Chowdhury Credit- ANI

कोलकाता, 24 अप्रैल : कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकई के प्रमुख और बहरामपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार अधीर रंजन चौधरी ने बुधवार को मुख्य निर्वाचन आयोग राजीव कुमार को पत्र लिखकर “पार्टी की चुनावी संभावनाओं को प्रभावित करने के इरादे से” पुलिसकर्मियों द्वारा पार्टी कार्यकर्ताओं के कथित उत्पीड़न के मामले में हस्तक्षेप की मांग की.

चौधरी ने अपने दो पृष्ठ के पत्र में आरोप लगाया कि बहरामपुर में दो पुलिस अधिकारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को परेशान कर रहे हैं और "लोकसभा चुनाव में पार्टी की संभावनाओं को प्रभावित करने के इरादे से उन्हें झूठे व मनगढंत आरोपों में फंसा रहे हैं.” यह भी पढ़ें : Maharashtra: बढ़े हुए बिजली बिल पर कार्रवाई न होने से नाराज व्यक्ति ने महिला कर्मचारी की हत्या की

उन्होंने पत्र में कहा, "यह पत्र लिखकर मैं आपका ध्यान पार्टी की चुनावी संभावनाओं को प्रभावित करने के इरादे से कांग्रेस से जुड़े व्यक्तियों को झूठे और मनगढ़ंत आरोपों में फंसाने के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा कानून के दुरुपयोग की ओर दिलाना चाहता हूं. आपसे तत्काल हस्तक्षेप का अनुरोध करता हूं.” लोकसभा में कांग्रेस के नेता चौधरी इस सीट से लगातार छठी बार चुनाव लड़ रही हैं. उनका मुकाबला तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान से है.

Share Now

\