इटावा (उप्र), तीन मई उत्तर प्रदेश के इटावा में एक विक्षिप्त व्यक्ति की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद एक पुलिसकर्मी को निलम्बित कर दिया है और मामले की जांच के आदेश दिये गये हैं।
सोशल मीडिया पर रविवार को वायरल हुए करीब दो मिनट 20 सेकेंड के वीडियो में एक पुलिसकर्मी जमीन पर पड़े एक व्यक्ति को बर्बरतापूर्ण तरीके से लाठी से पीटता दिख रहा है।
समाजवादी पार्टी ने वीडियो साझा करते हुए कहा ''इटावा के बीबापुर गांव में पुलिस का बर्बर चेहरा एक बार फिर सामने आया है। थानाध्यक्ष का संरक्षण प्राप्त एक कांस्टेबल एक निर्दोष और मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति को पीट रहा है। इसे केवल निलम्बित करना पर्याप्त नहीं होगा। जांच के बाद थानाध्यक्ष को भी निलम्बित किया जाना चाहिये।''
इस बारे में पूछे जाने पर पुलिस महानिदेशक के जनसम्पर्क अधिकारी ने कहा कि यह घटना दो मई को बिलरई थाना क्षेत्र के बीबापुर गांव में हुई थी। उन्होंने बताया कि यहां स्थानीय लोगों ने सूचना दी थी कि सुनील यादव नामक वह व्यक्ति लॉकडाउन का बेवजह उल्लंघन कर रहा है और जब पुलिस मौके पर पहुंची तो यादव ने कांस्टेबल सुभाष कुमार पर धारदार हथियार से हमला करके उसके हाथ को चोटिल कर दिया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने 'आवश्यक बल' का इस्तेमाल करके उसे काबू में किया। यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी कांस्टेबल को निलम्बित कर दिया गया है और पुलिस क्षेत्राधिकारी को मामले की जांच सौंपी गयी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)