मुंबई, 11 अप्रैल मुंबई पुलिस ने लॉकडाउन का कथित तौर पर उल्लंघन करने वाले कई लोगों को शनिवार को ‘मुर्गा बनने की सजा’ दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण मुंबई के भिंडीबाजार इलाके में लॉकडाउन के दौरान बेवजह बाहर घूम रहे लोगों को और जिन लोगों ने मास्क नहीं पहन रखे थे, उन्हें पुलिस ने ‘मुर्गा बनने की सजा’ दी।
राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन 14 अप्रैल को समाप्त होने वाला था लेकिन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में 30 अप्रैल तक इसे बढ़ाये जाने की शनिवार को घोषणा की।
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या सबसे अधिक है।
महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 92 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के मामले बढ़ कर 1,666 पर पहुंच गए। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों के अनुसार राज्य में संक्रमण से अब तक 110 लोगों की मौत हो चुकी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)