पोलियोग्रस्त तीन बच्चों की मदद के लिए खुद पहुंचे पुलिस अधिकारी
जमात

नागपट्टनम, 18 अप्रैल जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बंद के कारण समस्याओं से जूझ रहे एक गरीब परिवार के पास खुद जाकर उन्हें दवाइयां और जरूरत का सामान उपलब्ध कराया। इस परिवार में पोलियोग्रस्त तीन बच्चे भी हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में कहा गया कि लॉकडाउन की वजह से वेदरानयम के थुलासियापट्टनम गांव में नौ, सात और पांच साल की उम्र के तीन पोलियोग्रस्त बच्चे दवाइयों और खाने-पीने के सामान के अभाव में परेशान हैं।

बच्चों के माता-पिता खेतों में मजदूरी का काम करते हैं।

पुलिस उपाधीक्षक सफीउल्ला ने भी यह वाडियो देखा और वह शुक्रवार सुबह परिवार के पास पहुंच गए। वहां उन्होंने इस परिवार की जरूरतों के बारे में पूछा और दवाइयां तथा खाने-पीने का सामान पहुंचाया।

नागपट्टनम के पुलिस अधीक्षक सेल्वानाग्रेथिनाम ने बताया कि पुलिस अधिकारी ने गरीब परिवार को अन्य जरूरतों के लिए कुछ रुपये भी दिए।

पुलिस अधिकारी के इस कार्य की हर जगह सराहना हो रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)