Chhattisgarh: पुलिस अधिकारी ने सरकारी मकान में फांसी लगाकर की आत्महत्या, पिछले कुछ समय से चल रहे थे बीमार
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक पुलिस उप निरीक्षक ने अपने सरकारी मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक पुलिस उप निरीक्षक ने अपने सरकारी मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. धमतरी जिले की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर ने शनिवार को यहां बताया कि जिले के रुद्री थानाक्षेत्र में उप निरीक्षक टिंबक राव नायक (Timbuk Rao Nayak) (56) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. नायक अनुसूचित जनजाति कल्याण थाने में पदस्थ थे. ठाकुर ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि आज सुबह जब पत्नी मंदिर गई थी तब नायक ने अपने सरकारी मकान में फांसी लगा ली.
जब पत्नी वापस आई तब उन्हें घटना की जानकारी मिली. बाद में उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी.पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस घटनास्थल से कोई भी पत्र बरामद नहीं किया है. पत्नी ने बताया कि नायक पिछले लंबे समय से बीमार थे. इसलिए वह परेशान रहते थे. यह भी पढ़े: नवी मुंबई के APMC पुलिस स्टेशन में तैनात पुलिस वाले ने खुद की पिस्टल से गोली मारकर की खुदकुशी, वजहों का पता नहीं
ठाकुर ने बताया कि नायक का एक बेटा पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर था.वर्ष 2015 में बस्तर में उसकी मृत्यु हो गई थी। नायक की बेटी का विवाह हो चुका है उन्होंने बताया कि मृत पुलिस अधिकारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
सं संजीव
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)