विदेश की खबरें | पुलिस इमरान खान के आवास पर छिपे 'आतंकवादियों' को पकड़ने का अभियान शुरू कर सकती है: मीडिया
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

लाहौर, 18 मई पाकिस्तान की पंजाब पुलिस लाहौर में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के आवास पर कथित रूप से छिपे ‘आतंकवादियों’ को गिरफ्तार करने के लिए बृहस्पतिवार को अभियान शुरू कर सकती है।

पंजाब प्रांत की अंतरिम सरकार ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के प्रमुख खान को लाहौर स्थित उनके आवास पर ‘‘छिपे 30-40 आतंकवादियों’’ को सौंपने के लिए 24 घंटे का समय दिया था और यह अवधि अब समाप्त हो गई है।

‘जियो न्यूज’ की खबर के अनुसार जमान पार्क की ओर जाने वाली सभी सड़कों को बंद कर दिया गया है और इलाके में बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।

सूत्रों के हवाले से खबर में कहा गया है कि पंजाब पुलिस के महानिरीक्षक और राजधानी शहर के पुलिस अधिकारी ने पुलिस को ‘‘सतर्क’’ रहने के लिए कहा है।

पूर्व प्रधानमंत्री खान ने पिछले सप्ताह उनकी गिरफ्तारी के बाद सरकारी एवं सैन्य प्रतिष्ठानों पर हुए हमले से खुद को और अपनी पार्टी को अलग करते हुए इस हिंसा की बुधवार को स्वतंत्र जांच कराने की मांग की थी।

खान ने यहां जमान पार्क निवास से वीडियो लिंक से अपनी पार्टी पीटीआई के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह मांग रखी थी।

खान ने पंजाब सरकार के इस दावे को खारिज कर दिया था कि उनके लाहौर स्थित घर में लगभग 40 आतंकवादी छिपे हुए हैं। उन्होंने कहा था, ‘‘ आप कहते है कि आतंकवादी मेरे घर पर छिपे हैं और इसके बहाने वे मेरे घर पर धावा बोलना चाहते हैं। आपको वारंट लाना चाहिए और शालीन तरीके से तलाशी लेनी चाहिए।’’

पुलिस खान को गिरफ्तार करने के लिए मार्च में उनके जमान पार्क निवास में घुसी थी लेकिन उनके पार्टी कार्यकर्ताओं ने वह योजना विफल कर दी थी। नौ मई को इस्लामाबाद उच्च न्यायालय परिसर में अर्धसैनिक बल रेंजर्स द्वारा खान की गिरफ्तारी पर बड़ी हिंसा हुई थी।

पुलिस ने हिंसक झड़पों में मरने वालों की संख्या 10 बताई है, जबकि खान की पार्टी का दावा है कि सुरक्षाकर्मियों की गोलीबारी में उसके 40 कार्यकर्ताओं की जान चली गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)