पुलिस के अनुसार बरेली थाना कैंट पुलिस ने फर्जी लेफ्टिनेंट को गिरफ्तार कर उसके पास से राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) के फर्जी प्रपत्र आदि बरामद किये हैं। आरोपी के खिलाफ कैंट पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे जेल भेज दिया है।
कैंट प्रभारी निरीक्षक बलबीर सिंह ने बताया कि शुक्रवार को सूचना मिली थी कि यहां जाट रेजीमेंट सेंटर में चल रही अग्निवीर भर्ती प्रतियोगिता में सेना का फर्जी अधिकारी बन कर एक व्यक्ति भर्ती लेने आए युवकों से रकम ऐंठने के लिए घूम रहा है।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने फौज की वर्दी पहने एक संदिग्ध को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम प्रवीण कुमार सिंह निवासी रोहताश (बिहार) बताया।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को आर्मी के तीन परिचय पत्र भी दिखाए। सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामले में आर्मी इंटेलिजेंस से संपर्क किया तो उसके सभी प्रपत्रों को फर्जी बताया गया।
पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कर उसके खिलाफ धोखाधड़ी, फर्जी कागजात तैयार कर उसका इस्तेमाल करने, फौज की वर्दी गलत मकसद से पहनने आदि धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। उन्होंने बताया कि आर्मी इंटेलिजेंस भी अब मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)