देश की खबरें | प्रधानमंत्री ने ईंधन के दाम घटाए, मुफ्त टीके दिये, तृणमूल ने संकीर्ण राजनीति की: भाजपा

कोलकाता, 21 जुलाई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भाजपा ने बृहस्पतिवार को कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार लोगों का बोझ काम करने के लिए हर प्रयास कर रही है जबकि ‘‘एक कालीघाट परिवार है, जो अपनी जीवनशैली बढ़ाने में व्यस्त है।’’

वह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, कि देश को अमीरों के लिये नहीं, बल्कि गरीबों के लिए एक प्रधानमंत्री की जरूरत है।

भाजपा ने बनर्जी पर केंद्र सरकार की परियोजनाओं के नाम बदलने की कोशिश कर ‘संकीर्ण राजनीति’ करने का भी आरोप लगाया।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने दावा किया, ‘‘ बंगाल का सत्तारूढ दल श्रेय चुराने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क परियोजना जैसी केंद्रीय योजनाओं का नाम बदल रहा है। तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता भी धन की हेराफेरी कर अपनी जेब भर रहे हैं तथा गरीबों एवं जरूरतमंदों को लाभों से वंचित कर रहे हैं।’’

मनरेगा के तहत बंगाल को केंद्र द्वारा धनराशि नहीं जारी करने के मुख्यमंत्री के आरोप पर मजूमदार ने कहा कि वह पहले इस बात पर सफाई दें कि 100 दिनों के काम के कार्यक्रम के तहत पहले किये गये आवंटन ‘‘लाभार्थियों तक क्यों नहीं पहुंचे।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ दल के पंचायत नेता इस धन की हेराफेरी कर रहे हैं।

शहीद दिवस रैली में ‘‘गरीबों के लिए प्रधानमंत्री’’ संबंधी बयान देने को लेकर तृणमूल सुप्रीमों पर निशाना साधते हुए मजूमदार ने कहा, ‘‘वैश्विक रूख के बिल्कुल विपरीत पेट्रोल एवं डीजल पर दाम घटाकर तथा कोविड-19 टीकों एवं राशन का इंतजाम कर नरेंद्र मोदी जी ने साबित कर दिया है कि वह आमजन के लिए प्रधानमंत्री हैं। वह बिल्कुल एक सामान्य पृष्ठभूमि से आते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उसके बिल्कुल विपरीत, कालीघाट इलाके में सभी उस परिवार के बारे में जानते हैं जिसने पिछले चार दशक में अपनी जीवनशैली बदली है। ’’

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि 2024 में भाजपा को हटाने के बनर्जी के आह्वान का किसी पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा, ‘‘ मेरे शब्दों पर गौर कर लीजिए, तृणमूल कांग्रेस बहुत जल्द अपने आप ही बिखर जाएगी। यह छिन्न-भिन्न हो जाएगी। फिलहाल पार्टी को दक्षिण कोलकाता की एक छोटी मंडली चला रही है । भाजपा के विपरीत तृणमूल गुटबाजी से भरी पार्टी है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)