COVID-19: कोविड की स्थिति पर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
(Photo Credit : Twitter/India today)

नयी दिल्ली, 22 मार्च : कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूदा हालात तथा जन स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा करने के लिए बुधवार को उच्चस्तरीय बैठक करेंगे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस के 1,134 नये मामले दर्ज किये गये हैं, वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 7,026 पहुंच गयी है. यह भी पढ़ें : Future Chief Minister: मनसे प्रमुख राज ठाकरे को बताया गया ‘भविष्य का सीएम’, लगाए गए बैनर

सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार संक्रमण से पांच लोगों की मौत होने के साथ मृतक संख्या 5,30,813 हो गयी है. दैनिक संक्रमण दर 1.09 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.98 प्रतिशत दर्ज की गयी.