मुंबई, 17 मई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार शाम को मुंबई में डॉ. बी आर आम्बेडकर के समाधि स्थल 'चैत्यभूमि' पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इसके अलावा मोदी हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर के स्मारक स्वातंत्र्यवीर सावरकर पर भी गए और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने शिवाजी पार्क में महायुति गठबंधन की एक चुनावी रैली को संबोधित किया।
दादर में स्थित चैत्यभूमि ही वह जगह है, जहां आम्बेडकर का अंतिम संस्कार किया गया था। आम्बेडकर और सावरकर का स्मारक विशाल शिवाजी पार्क मैदान के करीब स्थित है।
मोदी शिवाजी पार्क में चुनावी रैली के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सहयोगी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे के साथ मंच साझा करेंगे।
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के अलावा केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले भी रैली में शामिल हो रहे हैं।
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को होने वाले मतदान के लिए मुंबई में सभी शिवसेना-भाजपा के सभी छह उम्मीदवारों के लिए वोट मांगने के लिए यह प्रचार रैली आयोजित की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)