CM Yogi Adityanath On PM Modi: सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान, कहा- सामाजिक न्याय के सपने को प्रधानमंत्री मोदी ने किया साकार
मुख्यमंत्री ने अमित शाह की तारीफ करते हुए कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व नए भारत के अंदर सुरक्षा का बेहतर वातावरण बना है. कश्मीर आज विकास और लोकतंत्र की मुख्य धारा के साथ जुड़ गया है. बाबा बर्फानी की यात्रा पूरे उत्साह के साथ आगे बढ़ रही है.’’
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि डॉ. सोनेलाल पटेल का पूरा जीवन सामाजिक न्याय के लिए समर्पित था और सामाजिक न्याय के जिन सपनों के लिए उन्होंने संघर्ष किया था, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विगत नौ वर्षों में उन्हें साकार किया. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सहयोगी और केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की अगुवाई वाले अपना दल (सोनेलाल) की ओर से संगठन के संस्थापक डॉक्टर सोनेलाल पटेल की 74वीं जयंती पर आयोजित ‘जन स्वाभिमान दिवस’ समारोह को योगी संबोधित कर रहे थे . इस कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे.
योगी ने कहा, ''प्रधानमंत्री ने सामाजिक न्याय के नारों को धरातल पर उतारा है. उनका नारा सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास सामाजिक न्याय का सबसे बेहतरीन उदाहरण है. देश में चल रही राजग सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाएं सामाजिक न्याय की मिसाल हैं.'' Maharashtra Politics: पिछले चार साल में तीसरी बार महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री बने अजित पवार
अपने संबोधन में योगी ने कहा कि प्रतापगढ़ के राजकीय मेडिकल कॉलेज का नाम डॉ. सोनेलाल के नाम पर रखा गया है. योगी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में भाजपा और राजग का झंडा बुलंद हो रहा है, पूरे देश में शासन की योजनाएं बिना किसी भेदभाव के लोगों तक पहुंच रही है. भारत के प्रत्येक नागरिक को समान रूप से आगे बढ़ने का अवसर मिल रहा है.’’
मुख्यमंत्री ने अमित शाह की तारीफ करते हुए कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व नए भारत के अंदर सुरक्षा का बेहतर वातावरण बना है. कश्मीर आज विकास और लोकतंत्र की मुख्य धारा के साथ जुड़ गया है. बाबा बर्फानी की यात्रा पूरे उत्साह के साथ आगे बढ़ रही है.’’
उन्होंने पूर्ववर्ती विपक्षी सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा, ''2014 के पहले नक्सलवाद देश के सवा सौ जनपदों तक फैल चुका था, जो आज तीन-चार जनपदों तक सीमित हो गया है.'' उन्होंने कहा, ''गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में बहुत ही जल्द नक्सलवाद के ताबूत में आखिरी कील भी ठोक दी जाएगी.''
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)