जोहानिसबर्ग, 24 अगस्त प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को यहां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर अपने इथियोपियाई समकक्ष अबी अहमद अली के साथ एक “सार्थक बैठक” की और दोनों नेताओं ने क्षमता निर्माण, व्यापार एवं निवेश, रक्षा और कृषि जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग का विस्तार करने के तरीकों पर चर्चा की।
प्रधानमंत्री मोदी ने अफ्रीकी नेता से उस दिन मुलाकात की जब ब्रिक्स नेताओं ने आधिकारिक तौर पर इस समूह में इथियोपिया के प्रवेश को मंजूरी दी।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, “प्रधानमंत्री अबी अहमद अली के साथ फलदायी बातचीत की। इथियोपिया के ब्रिक्स में शामिल होने पर उन्हें बधाई दी। हमने व्यापार, रक्षा और लोगों से लोगों के बीच संबंधों जैसे क्षेत्रों में रिश्तों को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की।”
उनके कार्यालय ने कहा कि दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को गहरा करने के तरीकों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिक्स परिवार के नए सदस्य के रूप में इथियोपिया का स्वागत किया।
इससे पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि दोनों नेताओं ने “सार्थक बैठक” की।
बागची ने ‘एक्स’ पर कहा, “प्रधानमंत्री ने इथियोपिया की ब्रिक्स की सदस्यता पर प्रधानमंत्री अली को बधाई दी। प्रधानमंत्री अली ने इथियोपिया को ब्रिक्स परिवार में शामिल करने के लिए भारत के समर्थन की सराहना की।”
प्रधानमंत्री अली ने चंद्रयान मिशन की सफलता पर प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की और इसे इथियोपिया तथा वैश्विक दक्षिण के लिए गर्व और प्रेरणा का क्षण बताया।
बागची ने एक अन्य पोस्ट में कहा, “चर्चा में संसदीय संपर्क, विकास साझेदारी और क्षमता निर्माण, व्यापार और निवेश, रक्षा, आईसीटी, कृषि, युवाओं के कौशल और लोगों से लोगों के बीच संबंधों जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग का विस्तार करने के तरीकों पर चर्चा हुई।”
ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) के नेताओं ने बृहस्पतिवार को अर्जेंटीना, मिस्र, इथियोपिया, ईरान, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात को समूह के नए सदस्यों के रूप में शामिल करने का फैसला किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने सेनेगल के राष्ट्रपति मैकी साल से भी मुलाकात की और द्विपक्षीय एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की।
मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “जोहानिसबर्ग में राष्ट्रपति मैकी साल से वार्ता की। भारत सेनेगल को एक मूल्यवान विकास भागीदार मानता है। हमने अपनी बैठक में ऊर्जा, बुनियादी ढांचे, रक्षा और अन्य क्षेत्रों पर चर्चा की।”
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि दोनों नेताओं ने एक “सार्थक बैठक” की, जिसके दौरान राष्ट्रपति साल ने चंद्रयान मिशन की सफलता पर प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी और कहा कि यह वैश्विक दक्षिण (ग्लोबल साउथ) के लिए एक प्रेरणा है। बागची ने कहा, “उन्होंने (साल ने) विकासशील दुनिया की प्राथमिकताओं की वकालत करने में प्रधानमंत्री के नेतृत्व की सराहना की।”
मोदी मंगलवार को तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर दक्षिण अफ्रीका पहुंचे। इस दौरान उन्होंने 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लिया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)