China Plane Crash: हादसे का शिकार हुई चाइना ईस्टर्न एयरलाइन विमान का ‘ब्लैक बॉक्स’ मिला, 132 यात्रियों की हुई थी मौत

चीन में सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान के दो ‘ब्लैक बॉक्स’ में से एक मिल गया है. राहतकर्मियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. चीन के कुनमिंग शहर से गुआनझो जा रहा ‘चाइना ईस्टर्न एयरलाइन’ का विमान बोईंग 737 वुझोउ शहर के एक पर्वतीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.

चाइना ईस्टर्न एयरलाइन विमान दुर्घटना (Photo Credits: Twitter)

वुझोउ (चीन), 23 मार्च : चीन (China) में सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान के दो ‘ब्लैक बॉक्स’ में से एक मिल गया है. राहतकर्मियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. चीन के कुनमिंग शहर से गुआनझो जा रहा ‘चाइना ईस्टर्न एयरलाइन’ का विमान बोईंग 737 वुझोउ शहर के एक पर्वतीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ की खबर के अनुसार चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस के यात्री विमान का एक ब्लैक बॉक्स मिल गया है. चीनी अधिकारियों ने बताया कि अभी वे यह बता पाने में सक्षम नहीं हैं कि यह ‘फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर’ है या ‘कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर’. चीन के विमान हादसे में कोई जीवित नहीं बचा: अधिकारी

‘चाइना ईस्टर्न एयरलाइन के यून्नान ब्रांच’ के चेयरमैन सुन शियिंग ने मंगलवार की रात संवाददाता सम्मेलन में बताया था कि दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में सवार 132 लोगों (123 यात्रियों, चालक दल के नौ सदस्यों) में से कोई अभी तक जीवित नहीं मिला है.

‘सिविल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ चाइना’ (चीन का नागरिक उड्डययन विभाग) के एक अधिकारी झु ताओ ने कहा था कि तत्काल दुर्घटना के कारणों की पुष्टि नहीं हो पायी है.

उन्होंने बताया था कि फिलहाल जांच टीम पूरी प्रक्रिया के साथ मामले की पूर्ण जांच कर रही है और राहत एवं बचाव कर्मी मौके पर ब्लैकबॉक्स की तलाश में जुटे हुए हैं. उन्होंने कहा था कि टीम अन्य पहलुओं जैसे विमान, मरम्मत, हवाई यातायात नियंत्रण, विमान का डिजाइन और निर्माण आदि की भी गहन जांच करेगी.

Share Now

\