Suez Canal में फंसे जहाज को समुद्र की ऊंची लहरों की मदद से निकालने की योजना
जापानी कंपनी शोइ किसेन केके का ‘द एवर गिवन’ जहाज स्वेज शहर के समीप मंगलवार को नहर में फंस गया था, जिससे यातायात बाधित हो गया। यह जलमार्ग वैश्विक परिवहन के लिए अहम है।
जापानी कंपनी (Japanese company) शोइ किसेन केके का ‘द एवर गिवन’ जहाज स्वेज शहर के समीप मंगलवार को नहर में फंस गया था, जिससे यातायात बाधित हो गया. यह जलमार्ग वैश्विक परिवहन के लिए अहम है. शोइ किसेन के अध्यक्ष युकीतो हिगाकी ने शुक्रवार रात एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जब ऊंची लहरें उठनी शुरू होगी, तो नौकाओं और कर्मचारियों की मदद से जहाज को निकालने का प्रयास किया जाएगा. यह भी पढ़े: बांग्लादेश सांप्रदायिक सद्भाव का मजबूत उदाहरण है: मोदी
उन्होंने कहा, ‘‘हम यातायात अवरुद्ध करने और बड़ी परेशानी खड़ी करने के लिए माफी मांगते हैं.’’
शोइ किसेन ने शनिवार को एक बयान में कहा कि कंपनी ने जहाज का भार कम करने के लिए उसके कंटेनरों को हटाने पर विचार किया है, लेकिन यह बहुत मुश्किल अभियान है.
कंपनी ने कहा कि अगर जहाज को बाहर निकालने की कोशिशें विफल हो जाती है तो वह इस विकल्प पर विचार कर सकती है.
संबंधित खबरें
स्वेज नहर SEZ में भारतीय उद्योगों के लिए जमीन देगा मिस्र, India-Egypt रिश्तों का नया अध्याय शुरू
Suez Canal से आखिरकार निकला विशाल मालवाहक जहाज
VIDEO: चल पड़ा स्वेज नहर में फंसा EVER GIVEN जहाज, पूरी दुनिया ने ली राहत की सांस, हर दिन हो रहा है 9 अरब डॉलर का नुकसान
Suez Canal: एक जहाज की वजह से चरमरा सकती है पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था, हालात से निपटने के लिए भारत ने बनाया ये एक्शन प्लान
\