देश की खबरें | पायलट ने हाड़ौती क्षेत्र में बारिश से फसलों को हुए नुकसान पर चिंता जताई

जयपुर, 11 अक्टूबर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मंगलवार को हाडौती संभाग में पिछले दिनों भारी बारिश से फसलों को हुए नुकसान पर चिंता जताते हुए अधिकारियों को फसलों के नुकसान के आकलन के लिये समय पर गिरदावरी करवाने और किसानों को उचित मुआवजा दिलाने के निर्देश दिये।

पायलट ने मंगलवार को टोंक विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर बारिश से खराब हुई फसलों का जायजा लिया। उन्होंने किसानों को खराब हुई फसल की गिरदावरी रिपोर्ट तैयार कराकर उचित मुआवजा दिलवाने का आश्वासन भी दिया।

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में राज्य के कई हिस्सों में अत्यधिक बारिश हुई है जिससे किसानों को नुकसान हुआ है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों साथ बैठक कर फसल बीमा एवं आपदा प्रबंधन के तहत आकलन कर किसानों को मुआवजा दिलाने के निर्देश दिए।

पायलट ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘हमारा प्रयास है कि इस चुनौतीपूर्ण समय में किसानों को अधिक से अधिक आर्थिक सहायता मिले। सिर्फ टोंक में ही नहीं, बल्कि हाड़ौती क्षेत्र के कई जिलों में बारिश से फसलों की बर्बादी हुई है।"

उन्होंने कहा कि उर्वरकों (खाद) की भी कमी है और उन्होंने कृषि विभाग से किसानों को उर्वरकों संबंधी समस्याओं से राहत दिलवाने को कहा है।

पायलट ने कहा कि उर्वरकों की कालाबाजारी की लगातार शिकायतें मिल रही हैं और इसे रोकने के लिये अधिकारियों से सख्त कार्रवाई करने को कहा गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)