देश की खबरें | कोविड अस्पतालों में चिकित्सक नियमित अंतराल पर मरीजों को देखें : योगी आदित्यनाथ
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

लखनऊ, 11 सितम्बर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि प्रदेश के कोविड अस्पतालों में भर्ती मरीजों को चिकित्सक नियमित अंतराल पर देखें। साथ ही, एंबुलेंस सेवा भी पूरी सक्रियता से संचालित की जाए।

मुख्यमंत्री शुक्रवार को यहां लोक भवन में एक उच्च स्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे।

यह भी पढ़े | Coronavirus Cases Update: ओडिशा में एक दिन में कोरोना के सर्वाधिक 3,996 मामले दर्ज, राज्य के एक मंत्री भी वैश्विक महामारी से संक्रमित.

उन्होंने जनपद कानपुर नगर के कोविड अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या में वृद्धि करने और जनपद प्रयागराज के ‘कमांड ऐंड कंट्रोल सेंटर’ का उपयोग कोविड-19 की निगरानी के कार्य में करने का निर्देश दिया।

उन्होंने अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य सहित अन्य अधिकारियों को इसके प्रसार को रोकने के लिए प्रभावी कार्य योजना तैयार करने का भी निर्देश दिया।

यह भी पढ़े | UP MLA Covid19 Positive: योगी सरकार के एक और मंत्री जय कुमार जैकी पाए गए कोरोना वायरस पॉजिटिव, खुद को किया क्वारंटाइन.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार कोविड-19 से बचाव और उपचार के लिए निरन्तर कार्य कर रही है।

उन्होंने बृहस्पतिवार को प्रदेश में कोविड-19 की गई एक लाख 50 हजार से अधिक जांच का संज्ञान लेते हुए कहा कि यह कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप किया जाए। इसके अलावा, यह भी सुनिश्चित किया जाए कि प्रदेश में प्रत्येक दिन एक लाख 50 हजार जांच हो।

उन्होंने निर्देश दिया कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा तथा यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरणों सहित उद्यमियों और निवेशकों से सम्बन्धित समस्त विभागों एवं सरकारी संस्थाओं के अधिकारी अपने कार्यालय में नियमित रूप से उपस्थित रह कर उद्यमियों, निवेशकों तथा उद्योगपतियों से संवाद करें। उनकी समस्याओं का निराकरण करें।

उन्होंने अपर मुख्य सचिव, कृषि को मण्डी शुल्क की दर को कम करने के लिए कार्य योजना तैयार करने का निर्देश भी दिया।

जफर

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)