NZ vs AFG, World Cup 2023: न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को दिया 289 रनों का टारगेट, आखिरी 10 ओवरों में बने 103 रन; ग्लेन फिलिप्स और टॉम लैथम ने खेली अर्धशतकीय पारी

इससे स्कोर एक विकेट पर 109 रन से चार विकेट पर 110 रन हो गया. कीवी बल्लेबाजों पर दबाव था और अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने उनको खुलकर खेलने की अनुमति भी नहीं दी. यही वजह थी कि 21वें से 30वें ओवर तक 29 और 31वें से 40वें ओवर तक 47 रन बने. इस बीच केवल चार चौके और एक छक्का लगा.

टॉम लैथम और ग्लेन फिलिप्स (Photo Credits: Twitter)

चेन्नई: युवा बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स और कप्तान टॉम लैथम की शतकीय साझेदारी की मदद से न्यूजीलैंड ने कुछ विषम परिस्थितियों से गुजरने के बावजूद अफगानिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय विश्व कप के मैच में बुधवार को यहां छह विकेट पर 288 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया. फिलिप्स ने 80 गेंद पर चार चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 71 रन बनाए.

लैथम ने 74 गेंद पर 68 रन बनाए जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल हैं. इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 144 रन की साझेदारी की जिससे न्यूजीलैंड आखिरी 10 ओवर में 103 रन जोड़ने में सफल रहा. इन दोनों से पहले विल यंग (64 गेंद पर 54 रन, चार चौके, तीन छक्के) ने भी अर्धशतकीय पारी खेली. NZ vs AFG, World Cup 2023 Live Score Update: न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान के सामने रखा 289 रनों का लक्ष्य, ग्लेन फिलिप्स और टॉम लैथम ने खेली तूफानी पारी

गत चैंपियन इंग्लैंड को हराकर टूर्नामेंट का पहला उलटफेर करने वाले अफगानिस्तान की तरफ से अजमत ओमारजई और नवीन उल हक ने दो-दो विकेट लिए. न्यूजीलैंड के लिए शुरूआत अनुकूल नहीं रही. पहले उसने टॉस गंवाया और फिर सातवें ओवर में फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (20) का विकेट. मुजीब उर रहमान की अपील अंपायर ने ठुकरा दी थी, लेकिन डीआरएस के बाद कॉनवे को पवेलियन का रास्ता नापना पड़ा.

यंग और रचिन रविंद्र (41 गेंद पर 32) ने अफगानिस्तान के लचर क्षेत्ररक्षण का फायदा उठाकर सहजता से रन बटोरे तथा दूसरे विकेट के लिए 79 रन जोड़े. न्यूजीलैंड ने इस तरह से लगातार चौथे मैच में दूसरे विकेट के लिए कम से कम अर्धशतकीय साझेदारी निभाई. इन दोनों बल्लेबाजों को अपनी पारी के शुरू में जीवनदान मिला था.

न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने अनुभवी स्पिनर मोहम्मद नबी पर दबाव बनाया. यंग ने अपने तीन में से दो छक्के इस गेंदबाज पर लगाए जबकि रविद्र ने भी एक बार उनकी गेंद छह रन के लिए भेजी. रविंद्र हालांकि पिछले मैचों की तरह लय में नहीं दिख रहे थे. दूसरी तरफ यंग ने राशिद खान पर चौका जड़कर लगातार दूसरा अर्धशतक जमाया.

न्यूजीलैंड जब मजबूती से आगे बढ़ रहा था तब उसने आठ गेंद के अंदर तीन विकेट गंवा दिए. ओमारजई ने पारी के 21वें ओवर में दोनों जमे हुए बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. उन्होंने पहले रविंद्र की गिल्लियां बिखेरी और फिर यंग को विकेटकीपर के हाथों कैच कराया. राशिद ने अगले ओवर में नए बल्लेबाज डेरिल मिशेल (01) को वापसी का रास्ता दिखाया.

इससे स्कोर एक विकेट पर 109 रन से चार विकेट पर 110 रन हो गया. कीवी बल्लेबाजों पर दबाव था और अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने उनको खुलकर खेलने की अनुमति भी नहीं दी. यही वजह थी कि 21वें से 30वें ओवर तक 29 और 31वें से 40वें ओवर तक 47 रन बने. इस बीच केवल चार चौके और एक छक्का लगा.

फिलिप्स ने 69 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया और इसके बाद तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी पर लगातार दो छक्के लगाए. लैथम ने भी 67 गेंद पर अर्धशतक पूरा करने के बाद ओमारजई पर लगातार दो छक्के और फिर चौका लगाया. नवीन ने इन दोनों को तीन गेंद के अंदर आउट किया. इसके बाद मार्क चैपमैन ने 12 गेंद पर नाबाद 25 रन बनाए. उन्होंने ओमारजई के एक ओवर में दो चौके और एक छक्का लगाया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

Tags

Afghanistan Azmatullah Omarzai Chennai Daryl Mitchell Devon Conway Fazalhaq Farooqi Glenn Phillips Hashmatullah Shahidi Ibrahim Zadran ICC ICC World Cup ICC World Cup 2023 Ikram Alikhil Lockie Ferguson MA Chidambaram Stadium Mark Chapman Matt Henry Mitchell Santner Mohammad Nabi Mujeeb Ur Rahman Naveen Ul-Haq New Zealand New Zealand And Afghanistan New Zealand vs Afghanistan Rachin Ravindra rahmanullah gurbaz Rahmat Shah Rashid Khan Tom Latham Trent Boult Will Young अजमतुल्लाह उमरजई अफगानिस्तान आईसीसी आईसीसी वर्ल्ड कप आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 इकराम अलीखिल इब्राहिम जादरान एमए चिदम्बरम स्टेडियम खेल कप अफगानिस्तान लीड पारी ग्लेन फिलिप्स चेन्नई टॉम लैथम ट्रेंट बोल्ट डेरिल मिशेल डेवोन कॉनवे नवीन-उल-हक न्यूजीलैंड न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान फजलहक फारूकी मार्क चैपमैन मिशेल सेंटनर मुजीब उर रहमान मैट हेनरी मोहम्मद नबी रचिन रवींद्र रहमत शाह रहमानुल्लाह गुरबाज राशिद खान लॉकी फर्ग्यूसन विल यंग हशमतुल्लाह शाहिदी

संबंधित खबरें

Sri Lanka Beat New Zealand 2nd ODI Match 2024 Scorecard: दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड को 3 विकेट से हराकर सीरीज पर किया कब्जा, कुसल मेंडिस ने खेली मैच जीताऊ पारी; यहां देखें SL बनाम NZ मैच का स्कोरकार्ड

Sri Lanka vs New Zealand 2nd ODI Match 2024 1st Inning Scorecard: दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड की पूरी टीम महज 209 रनों पर सिमटी, महेश थीक्षाना और जेफरी वेंडरसे ने की घातक गेंदबाजी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

Kasthuri Shankar Arrested: तेलुगु कम्युनिटी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पड़ी का आरोप, एक्ट्रेस कस्तूरी शंकर को चेन्नई पुलिस ने कोर्ट में किया पेश; VIDEO

SL vs NZ 2nd ODI 2024 Live Toss Updates: दूसरे वनडे में श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का किया फैसला, न्यूजीलैंड पहले करेगी बल्लेबाजी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

\