देश की खबरें | कोविड-19 और बाढ़ के मद्देनजर बिहार विधान सभा चुनाव टलवाने के लिये न्यायालय में याचिका

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कोविड-19 महामारी और बाढ़ की गंभीर स्थिति के मद्देनजर बिहार विधान सभा के अक्टूबर-नवंबर में प्रस्तावित चुनाव स्थगित करने का निर्वाचन आयोग को निर्देश देने के अनुरोध के साथ उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर की गयी है।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, सात सितंबर कोविड-19 महामारी और बाढ़ की गंभीर स्थिति के मद्देनजर बिहार विधान सभा के अक्टूबर-नवंबर में प्रस्तावित चुनाव स्थगित करने का निर्वाचन आयोग को निर्देश देने के अनुरोध के साथ उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर की गयी है।

यह जनहित याचिका पंजीकृत राजनीतिक दल राष्ट्रवादी जनता पार्टी ने अपने अध्यक्ष अनिल भारती के माध्यम से दायर की है। इस याचिका में कोविड-19 महामारी और बाढ़ की गंभीर स्थिति को देखते हुये बिहार विधान सभा चुनाव स्थगित करने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है।

यह भी पढ़े | Manohar Lal Khattar Health Update: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर का मेदांता हॉस्पिटल में COVID -19 के लिए इलाज जारी, हालत में हो रहा है सुधार.

न्यायालय इससे पहले 28 अगस्त को इसी तरह की एक अन्य जनहित याचिका खारिज कर चुका है। इस याचिका में अनुरोध किया गया था कि कोविड-19 महामारी से राज्य के मुक्त होने तक वहां विधान सभा चुनाव नहीं कराने का निर्देश चुनाव आयोग को दिया जाये।

इस याचिका पर न्यायालय ने कहा था कि चुनाव के बारे में कोई भी निर्णय लेने से पहले निर्वाचन आयोग सारी परिस्थितियों पर विचार करेगा।

यह भी पढ़े | रक्षा क्षेत्र में भारत की बड़ी कामयाबी, DRDO ने किया Hypersonic व्हीकल का सफल परीक्षण.

अब नयी याचिका में राज्य में विधानसभा चुनाव मार्च, 2021 में कराने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है। याचिका में कहा गया है कि इस समय देश में कोरोना वायरस महामारी अभी चरम पर है और बिहार बाढ़ की विभीषिका से भी जूझ रहा है।

याचिका में निर्वाचन आयोग के साथ ही केन्द्रीय गृह मंत्रालय, राज्य सरकार और राज्य चुनाव आयोग को प्रतिवादी बनाया गया है।

याचिका के अनुसार बिहार विधान सभा चुनाव स्थगित करने के बारे में निर्वाचन आयोग को 30 जून को एक प्रतिवेदन दिया गया था लेकिन अभी तक इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\