छत्तीसगढ़ में सेल्फी लेने के दौरान जंगली हाथी के हमले में व्यक्ति की मौत

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के एक गांव में रविवार को जंगली हाथी ने 21 साल के एक व्यक्ति को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गयी. प्रदेश के वन अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit-Pixabay)

रायगढ़ (छत्तीसगढ़), 28 फरवरी: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के एक गांव में रविवार को जंगली हाथी ने 21 साल के एक व्यक्ति को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गयी. प्रदेश के वन अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी. रायगढ़ वन संभाग के मंडल वन अधिकारी प्रणय मिश्र ने बताया कि यह घटना सुबह गुढयारी गांव में उस वक्त हुयी जब पीड़ित मनोहर पटेल और उसके तीन दोस्त हाथी के साथ सेल्फी लेने का प्रयास कर रहे थे .

उन्होंने बताया कि उस समय बड़ी संख्या में स्थानीय लोग वहां एकत्र हो गये जब वन अधिकारी हाथी को जंगल में खदेड़ने का प्रयास कर रहे थे . इस बीच, पटेल एवं उसके तीन दोस्त सेल्फी लेने के लिये जंगली हाथी के काफी करीब पहुंच गये थे .

उन्होंने बताया, ‘‘हाथी अचानक से उनकी ओर दौड़ा, जिसके बाद उनमें से तीन लोग भाग निकले जबकि हाथी ने पटेल को पकड़ लिया और उसे कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गयी .’’ उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है और मरने वालों के परिजन को तत्काल राहत राशि के तौर पर 25 हजार रुपये दिये गये हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\