खरगोन (मध्य प्रदेश), नौ मार्च महाराष्ट्र के यावल अभयारण्य से मध्यप्रदेश के खरगोन वन मंडल क्षेत्र के चिरिया वन परिक्षेत्र में आये एक बाघ के हमले में एक व्यक्ति घायल हो गया। एक वन अधिकारी ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी।
खरगोन के वन मंडलाधिकारी प्रशांत सिंह ने बताया कि महाराष्ट्र के यावल अभयारण्य से खरगोन जिले के चिरिया वन परिक्षेत्र में आए बाघ को बुधवार की शाम लोग परेशान कर रहे थे, जिसके कारण उसने हमला कर दिया जिसमें एक ग्रामीण घायल हो गया।
वहीं, भीकनगांव के अनुविभागीय अधिकारी (वन) दिनेश वास्केल ने बताया कि मंगलवार की रात यावल अभयारण्य से यह बाघ खरगोन के चिरिया वन परिक्षेत्र के अंबा डोचर क्षेत्र में आ गया था और यहां बड़ा शिकार करने के बाद वह आराम करना चाहता था।
उन्होंने बताया, बाघ की उपस्थिति की सूचना पाकर ग्रामीणों ने उसे परेशान करना शुरू किया और इसके चलते वह उत्तर पूर्वी क्षेत्र में 10-12 किलोमीटर चलने के बाद वह दक्षिण दिशा की ओर लौटा और खुशियाली गांव में एक छोटे से खेत में करीब चार घंटे तक बैठा रहा।
वास्केल ने बताया कि इसी दौरान किसी ग्रामीण ने उसकी पूंछ के समीप डंडे से जमीन को ठोका, जिसके चलते वह आक्रामक होकर उस पर झपट पड़ा और उसे घायल कर दिया। उन्होंने कहा कि घायल व्यक्ति को खंडवा जिले के पंधाना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया कि वन विभाग के अमले की ड्यूटी लगाकर इस बाघ के मूवमेंट की निगरानी की जा रही है। इसके अलावा, ग्रामीणों को सचेत कर जंगल न जाने और बाघ को परेशान न करने की अपील की गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)