पेप्सिको ने मथुरा में 814 करोड़ रुपये का खाद्य संयंत्र शुरू किया
कंपनी ने इसी कड़ी में बुधवार को उत्तर प्रदेश के मथुरा में 814 करोड़ रुपये की लागत से तैयार कोसी कलां खाद्य संयंत्र का संचालन शुरू किया. यह देश में विनिर्माण को लेकर उसका सबसे बड़ा ग्रीनफील्ड निवेश है.
कंपनी ने इसी कड़ी में बुधवार को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा (Mathura) में 814 करोड़ रुपये की लागत से तैयार कोसी कलां खाद्य संयंत्र का संचालन शुरू किया. यह देश में विनिर्माण को लेकर उसका सबसे बड़ा ग्रीनफील्ड निवेश है. यह भी पढ़े: दूरसंचार, वाहन कंपनियों के शेयरों में जबर्दस्त लिवाली से सेंसेक्स, निफ्टी का नया रिकॉर्ड
पेप्सिको इंडिया के अध्यक्ष अहमद अलशेख (Ahmed Alsheikh) ने कहा, ‘‘भारत की तरह पेप्सिको का कारोबार भी यहां बदल रहा है. हम लंबी अवधि के लिए निवेश करना जारी रखे हुए है. ’’उन्होंने कहा कि अपनी तीन दशक पुरानी यात्रा में पेप्सिको देश की सबसे बड़ी खाद्य और पेय कंपनियों में से एक बन गई है.
अहमद अलशेख ने कहा, ‘‘आज, हम अपने पारिस्थितिकी तंत्र में 1,63,000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार देते हैं. देश में उपभोक्ताओं को पसंद आने वाले 13 हमारे प्रतिष्ठित वैश्विक ब्रांड हैं. साथ ही हम देश भर में महिला किसानों सहित 27,000 से अधिक किसानों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. ’’उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा में कोसी कलां खाद्य संयंत्र का उद्धघाटन किया.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)