जरुरी जानकारी | कोविड-19 से लड़ाई में लोगों का व्यवहार और इच्छाशक्ति अहम: नीति आयोग के पॉल
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. नीति आयोग के सदस्य वी के पॉल ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार कोविड-19 महामारी को रोकने के लिये हर संभव प्रयास कर रही है और इस महामारी के खिलाफ जारी लड़ाई के केंद्र में लोगों का व्यवहार और उनकी इच्छाशक्ति काफी अहम है।
नयी दिल्ली, 25 जून नीति आयोग के सदस्य वी के पॉल ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार कोविड-19 महामारी को रोकने के लिये हर संभव प्रयास कर रही है और इस महामारी के खिलाफ जारी लड़ाई के केंद्र में लोगों का व्यवहार और उनकी इच्छाशक्ति काफी अहम है।
पॉल ने आगे कहा कि जब तक कि इस विषाणु के खिलाफ बड़ी संख्या में प्रतिरोधक क्षमता विकसित नहीं हो जाती है तब तक इसका प्रभाव रह सकता है। यह (सामूहिक प्रतिरोधक क्षमता का विकास) तभी होगा, जब आबादी का एक बड़ा वर्ग पहले ही संक्रमित हो चुका होगा।
यह भी पढ़े | दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर, कोविड-19 के मामले 94 लाख के पार.
उन्होंने 'नैविगेटिंग द न्यू नॉर्मल' नाम से शुरू व्यवहार परिवर्तन अभियान में कहा, "लेकिन हम इस विषाणु को हम में से कइयों को संक्रमित नहीं करने देंगे, इसी के लिये यह सारी कवायद है। हम इस बीमारी को अधिकतम संभव सीमा तक रोकेंगे। हम इसके उच्चतम स्तर को यथा संभव टालेंगे और उच्च स्तर को यथा संभव नीचे रखेंगे।’’
पॉल कोरोना वायरस के प्रकोप से निपटने के लिये चिकित्सा उपकरणों और प्रबंधन की योजना पर एक अधिकार प्राप्त समूह की अध्यक्षता कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यह मास्क पहनने के लिये एक बड़े अभियान की शुरुआत का समय आ गया है। उन्होंने कहा, ‘‘कोविड-19 के खिलाफ हमारी लड़ाई का केन्द्रबिंदु लोगों का व्यवहार और उनकी इच्छाशक्ति है। देश कोरोना वायरस के जोखिम को किस प्रकार से कम करता है, यह अब लोगों के कार्यों पर निर्भर करता है। यदि हम नयी सामान्य स्थिति में मास्क जैसा अवरोध लगाकर रखते हैं, तो यह संक्रमण के प्रसार को सीमित करेगा।’’
नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत ने इस कार्यक्रम में कहा कि जैसे-जैसे पाबंदियों में ढील दी जा रही है और देश खुलने लगा है, ऐसे में हर भारतीय से अब पहले के किसी भी समय की तुलना में अधिक सावधानी बरतने की उम्मीद की जाती है।’’
गीतकार प्रसून जोशी ने इस व्यवहार परिवर्तन अभियान के माध्यम से कहा कि सरकार हर किसी के अवचेतन और हमारे रोजमर्रा के जीवन में मास्क पहनने को एक अभिन्न हिस्सा बनाने की सोच रखती है। जोशी ने कहा, "एक व्यवहार परिवर्तन को प्रेरित करने का अभियान बच्चों के नेतृत्व में किया जाएगा। जिम्मेदार नागरिकों के रूप में, हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि मास्क पहनना नयी सामान्य स्थिति का एक अभिन्न अंग है।"
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के संक्रमण के मामलों में सबसे बड़ी एकदिनी वृद्धि दर्ज की गयी। बृहस्पतिवार को करीब 17 हजार नये मामले सामने आये, जिससे अब तक संक्रमित लोगों की कुल संख्या लगभग 4.73 लाख पर पहुंच गयी। इस महामारी के कारण अब तक देश में करीब 15 हजार लोगों की मौत भी हो चुकी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)