मुंबई में ऐप के जरिए लोग हासिल करेंगे ICU बिस्तरों और वेंटिलेटर की जानकारी, महापौर किशोरी पेडनेकर ने लॉन्च किया एप्लीकेशन
महापौर किशोरी पेडनेकर (Photo Credits: Twitter)

मुंबई, 18 जून: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के बीच मुंबई के लोग अब अस्पतालों में आईसीयू बिस्तरों और वेंटिलेटर की उपलब्धता के बारे में जानकारी एक नए मोबाइल ऐप के जरिए हासिल कर सकेंगे. महापौर किशोरी पेडनेकर (Kishori Pednekar) ने बुधवार को 'एयर-वेंटी’ नाम के ऐप को लॉन्च करते हुए कहा कि इससे लोगों को आपात स्थिति में मदद मिलेगी.

पेडनेकर ने संवाददाताओं को बताया, "इस ऐप से लोग मुंबई के अस्पतालों में आईसीयू बिस्तरों और वेंटिलेटरों की उपलब्धता की जानकारी हासिल कर सकेंगे."

यह भी पढ़ें: देश में COVID-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 3,66,946 हुई, 24 घंटे के भीतर आए सबसे अधिक 12,881 केस

उन्होंने बताया कि ऐप को शहर के आपदा नियंत्रण कक्ष के डैशबोर्ड से जोड़ा गया है और इसका लिंक मुंबई महानगरपालिका के ऐप के जरिए भी हासिल किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि ऐप को गूगल प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड किया जा सकेगा. बुधवार तक मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 61,501 मामले और मृतक संख्या 3,242 थी.