मुंबई, 18 जून: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के बीच मुंबई के लोग अब अस्पतालों में आईसीयू बिस्तरों और वेंटिलेटर की उपलब्धता के बारे में जानकारी एक नए मोबाइल ऐप के जरिए हासिल कर सकेंगे. महापौर किशोरी पेडनेकर (Kishori Pednekar) ने बुधवार को 'एयर-वेंटी’ नाम के ऐप को लॉन्च करते हुए कहा कि इससे लोगों को आपात स्थिति में मदद मिलेगी.
पेडनेकर ने संवाददाताओं को बताया, "इस ऐप से लोग मुंबई के अस्पतालों में आईसीयू बिस्तरों और वेंटिलेटरों की उपलब्धता की जानकारी हासिल कर सकेंगे."
नागरिकांना मुंबईतील त्यांच्या जवळपासच्या शासकीय आणि खासगी रुग्णालयांमधील अतिदक्षता खाटा आणि व्हेंटिलेटरच्या उपलब्धतेची माहिती देणार्या एअर वेन्टी (Air-Venti) मोबाईल अँप्लिकेशनचं उद्घाटन मुंबईच्या महापौर किशोरी पेडणेकर यांच्या हस्ते करण्यात आलं. #AirVentiApp #WarAgainstVirus pic.twitter.com/w6njjTlqGF
— AIR News Pune (@airnews_pune) June 17, 2020
यह भी पढ़ें: देश में COVID-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 3,66,946 हुई, 24 घंटे के भीतर आए सबसे अधिक 12,881 केस
उन्होंने बताया कि ऐप को शहर के आपदा नियंत्रण कक्ष के डैशबोर्ड से जोड़ा गया है और इसका लिंक मुंबई महानगरपालिका के ऐप के जरिए भी हासिल किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि ऐप को गूगल प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड किया जा सकेगा. बुधवार तक मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 61,501 मामले और मृतक संख्या 3,242 थी.