कोल्लम (केरल), 23 फरवरी केरल में कोल्लम के समीप रेलवे पटरी पर कथित तौर पर ‘टेलीफोन पोस्ट (टेलीफोन खंभे से जुड़ा लौह उपकरण)’ रख देने के आरोप में गिरफ्तार किए गए दो व्यक्तियों का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है और उनमें से एक कुछ साल पहले पुलिस उपनिरीक्षक पर हमला करने के मामले में शामिल था। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
उसने बताया कि आरोपियों की पहचान पेरुम्पुझा निवासी राजेश (33) और अइलमबल्लूर के रहने वाले अरुण (39) के रूप में हुई है, जिन्हें शनिवार को हिरासत में लिया गया।
जब पुलिस अधिकारियों से पूछा गया कि क्या दोनों से राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने पूछताछ की है, तो उन्होंने कहा कि कई राष्ट्रीय एजेंसियों ने उनसे पूछताछ की है।
पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने कथित रूप से कबूला है कि चोरी के प्रयास के तहत उन्होंने टेलीफोन के खंभे से लोहा तोड़ा एवं उसे कुंदरा में पटरियों पर रख दिया। हालांकि, पुलिस ने तोड़फोड़ के पहलू से इनकार नहीं किया है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों में से एक करीब 11 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है, जबकि दूसरा कुंदरा के पूर्व उपनिरीक्षक पर हमले सहित पांच मामलों में शामिल रहा है।
पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने रेलवे मार्ग पर पोस्ट रखने की बात स्वीकार की है, क्योंकि उन्हें लगा कि सुबह की ट्रेन से वह टूट जाएगा। हालांकि, उन्होंने कथित तौर पर उसे दो बार रखा था।
पुलिस के अनुसार घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया गया।
उसने बताया कि वह दोनों को रविवार को अदालत में पेश करेगी तथा और पूछताछ के लिए उन्हें हिरासत में देने की मांग करेगी।
पुलिस का कहना है कि रात करीब डेढ़ बजे एक स्थानीय निवासी को नेदुम्बईकुलम में पुराने अग्निशमन केंद्र के पास टेलीफोन का पोस्ट नजर आया जिसके बाद उसने रेल प्रशासन को इसकी सूचना दी और फिर रेलवे अधिकारियों ने शनिवार तड़के उसे हटा दिया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)











QuickLY