UP: CM योगी आदित्यनाथ ने सपा और बसपा पर साधा निशाना, कहा- लोगों ने पिछली सरकारों को उनके पापों की सजा दी
मुख्यमंत्री ने कहा, "लोगों ने पिछली सरकारों को उनके पापों की सजा दी है और आज राज्य में प्रभावी काम हो रहा है." वैदिक मंत्रोच्चार के बीच योगी आदित्यनाथ ने मंदिर का उद्घाटन किया और झूलेलाल की प्रतिमा का अनावरण भी किया.
गोरखपुर (उप्र): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि लोगों ने पिछली सरकारों को उनके पापों की सजा दी है. उन्होंने यहां नवनिर्मित झूलेलाल मंदिर का उद्घाटन करने के बाद आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए सिंधी समुदाय की प्रशंसा की और कहा कि विकास प्रक्रिया सकारात्मक दृष्टिकोण और विचारों के साथ आगे बढ़ती है.
मुख्यमंत्री ने कहा, "लोगों ने पिछली सरकारों को उनके पापों की सजा दी है और आज राज्य में प्रभावी काम हो रहा है." वैदिक मंत्रोच्चार के बीच योगी आदित्यनाथ ने मंदिर का उद्घाटन किया और झूलेलाल की प्रतिमा का अनावरण भी किया. CM योगी को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप, केस दर्ज
उन्होंने कहा कि सिंधी समुदाय को देश के विभाजन का दंश झेलना पड़ा और 75 वर्षों के दौरान वे न केवल अच्छी तरह से रह रहे हैं बल्कि दूसरों को नौकरियां भी दे रहे हैं. आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना की और कहा कि उन्हें विभिन्न देशों में सम्मान मिला है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)