मेलबर्न, 25 दिसंबर आस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने सिडनी में तीसरा टेस्ट निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होने के लिये प्रसारण और आयोजन स्टाफ को ‘छोटी सी कुर्बानी’ देकर उनके साथ जैव सुरक्षित माहौल में रहने का न्यौता दिया ।
क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने गुरूवार को कहा कि सिडनी में कोरोना संक्रमण के ताजा मामलों के बीच हालात नहीं सुधरते हैं तो तीसरा टेस्ट भी मेलबर्न में ही हो सकता है।
पेन ने एमसीजी पर दूसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर कहा ,‘‘ यह आदर्श स्थिति नहीं है लेकिन हर किसी को अपनी ओर से छोटी सी कुर्बानी देनी होगी ताकि सिडनी में टेस्ट हो । नये साल में सिडनी टेस्ट आस्ट्रेलियाई क्रिकेट का अहम हिस्सा है ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ हमारी टीम में सिडनी और न्यू साउथवेल्स् के इतने खिलाड़ी हैं जो अपने घरेलू दर्शकों और परिवारों के सामने खेलना चाहते हैं ।’’
पेन ने दूसरों को बायो बबल में रहने का न्यौता देते हुए कहा कि बायो बबल में रहना उतना बुरा भी नहीं है । उन्होंने कहा ,‘‘ खिलाड़ी चाहते हैं कि कुछ और लोग भी बबल में आयें ताकि उनसे बातचीत कर सकें । एक दूसरे को देखकर ऊब गए हैं । मैं पहले भी कह चुका हूं कि बबल में रहना उतना भी बुरा नहीं है । यह कोई जेल नहीं है और मुझे नहीं लगता कि किसी को शिकायत होगी ।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)