देश की खबरें | जम्मू-कश्मीर में सरकार के गठन में पीडीपी की अहम भूमिका होगी : इल्तिजा मुफ्ती

श्रीनगर, 29 अगस्त इल्तिजा मुफ्ती ने बृहस्पतिवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में सरकार के गठन में पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की महत्वपूर्ण भूमिका होगी, क्योंकि आगामी विधानसभा चुनावों में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिलेगा।

इल्तिजा ने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान ‘पीटीआई वीडियो’ को दिए एक विशेष साक्षात्कार में कहा, ‘‘मुझे पूरा विश्वास है कि सरकार के गठन में पीडीपी की अहम भूमिका होगी। एक बात स्पष्ट है कि किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिलेगा।’’

मुफ्ती परिवार की तीसरी पीढ़ी की नेता पीडीपी के गढ़ श्रीगुफवारा-बिजबेहरा क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं, जिसका प्रतिनिधित्व पूर्व में उनकी मां महबूबा मुफ्ती और मुफ्ती मोहम्मद सईद कर चुके हैं।

इल्तिजा ने कहा, ‘‘हमारी पार्टी चुनाव इसलिए लड़ेगी ताकि भारतीय जनता पार्टी भाजपा को सत्ता में आने से रोका जा सके। यहां बात संख्या बल की नहीं है। जम्मू-कश्मीर की स्थिति ‘‘म्यूनिसपैलिटी’’ जैसी हो गई है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर का अपना झंडा था, अपना संविधान था और शक्तियां थीं। अब मुख्यमंत्री मेयर की तरह होंगे। ऐसी स्थिति में, वही विधायक शक्तिशाली होगा जो सच बोलेगा। अरविंद केजरीवाल को देखिए, वह जेल में हैं। आप समझ सकते हैं, मुस्लिम बहुल केंद्र शासित प्रदेश का मुख्यमंत्री, कितना शक्तिहीन होगा।’’

जब 2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद मजबूबा मुफ्ती को नजरबंद रखा गया था, उसी समय इल्तिजा ने राजनीति में कदम रखा और यह उनका पहला चुनाव होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरी प्राथमिकता अभी मेरा चुनाव अभियान है। मैं लोगों को यह समझाना चाहती हूं कि मैं उनके लिए सही प्रतिनिधि क्यों हूं। मेरे लिए, मुख्यमंत्री बनना बिल्कुल भी महत्वपूर्ण नहीं है। मैं बहुत छोटी शख्सियत हूं। मेरी प्राथमिकता इन चुनावों को जीतना और लोगों का सच्चा प्रतिनिधि बनना है।’’

उन्होंने कहा कि भले ही विधानसभा के पास वह शक्तियां न हों जो उसे मिलनी चाहिए, लेकिन चुनाव लोगों के लिए महत्वपूर्ण हैं।

नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां)-कांग्रेस गठबंधन पर इल्तिजा ने कहा, ‘‘एकजुटता समय की मांग है और यह महत्वपूर्ण है कि हम सभी एक साथ आगे बढ़ें, लेकिन राजनीति में यह हमेशा संभव नहीं होता। अगर दो पार्टियां एक साथ आती हैं, तो यह उनके लिए अच्छा है।’’

यह पूछे जाने पर कि क्या पीडीपी सरकार बनाने के लिए पर्याप्त संख्या बल न होने की स्थिति में नेकां-कांग्रेस गठबंधन का समर्थन करेगी, उन्होंने कहा कि इस पर टिप्पणी करना अभी जल्दबाजी होगी।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं विधायक पद के लिए चुनाव लड़ रही हूं, मैं पार्टी अध्यक्ष नहीं हूं। बेहतर होगा कि आप यह बात महबूबा मुफ्ती से पूछें।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)