श्रीनगर, 31 अगस्त पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने 1996 से पार्टी के गढ़ रहे श्रीगुफवारा-बिजबेहरा निर्वाचन क्षेत्र को बचाये रखने के लिए पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी और परिवार की तीसरी पीढ़ी की सदस्य इल्तिजा मुफ्ती पर भरोसा जताया है।
श्रीगुफवारा-बिजबेहरा निर्वाचन क्षेत्र में जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 18 सितंबर को मतदान होगा। श्रीगुफवारा-बिजबेहरा विधानसभा सीट 2022 के परिसीमन के पहले बिजबेहरा विधानसभा सीट के रूप में जानी जाती थी।
विधानसभा चुनाव के पहले चरण में जिन 24 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा उनमें श्रीगुफवारा-बिजबेहरा भी है और वहां सबसे कम महज तीन प्रत्याशी हैं। अन्य दो प्रत्याशी विधानपरिषद के पूर्व सदस्य एवं नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के नेता बशीर अहमद शाह और भाजपा नेता सोफी मोहम्मद युसूफ है।
श्रीगुफवारा-बिजबेहरा निर्वाचन क्षेत्र दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में है।
यदि 37 वर्षीय इल्तिजा मुफ्ती विजयी होती हैं तो इससे इस गढ़ पर पीडीपी और मुफ्ती परिवार की पकड़ मजबूत होगी। पार्टी और इस परिवार ने 1996 से इसे अपना गढ़ बनाया हुआ है।
अपने लंबे राजनीतिक जीवन के उत्तरार्ध में पीडीपी की स्थापना करने वाले मुफ़्ती मोहम्मद सईद ने 1962 में गुलाम मोहम्मद सादिक के नेतृत्व वाले नेकां गुट के उम्मीदवार के रूप में बिजबेहरा सीट जीतने के साथ अपनी चुनावी राजनीति की शुरुआत की थी।
पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ़्ती ने भी कांग्रेस के टिकट पर जीत हासिल करते हुए बिजबेहरा से ही अपनी चुनावी राजनीति की शुरुआत की थी। जब वरिष्ठ मुफ़्ती ने कांग्रेस से अलग होने का फ़ैसला किया और अपनी खुद की क्षेत्रीय पार्टी बनाई, तो उन्होंने विधानसभा से इस्तीफ़ा दे दिया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY