खेल की खबरें | पीसीबी प्रमुख ने भारतीय वीजा में देरी पर विदेश सचिव के साथ चर्चा की

लाहौर, नौ अक्टूबर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष जका अशरफ ने भारत में चल रहे एकदिवसीय विश्व कप के लिए पाकिस्तान के प्रशंसकों और पत्रकारों को वीजा जारी करने में देरी पर चर्चा करने के लिए सोमवार को विदेश सचिव साइरस सज्जाद काजी से मुलाकात की।

पीसीबी के बयान के अनुसार, अशरफ ने विदेश सचिव से इस मुद्दे को भारतीय गृह मंत्रालय और नयी दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के साथ उठाने का भी अनुरोध किया।

पीसीबी ने इस बयान में कहा, ‘‘ पीसीबी यह देखकर बेहद निराश है कि पाकिस्तान के पत्रकारों और प्रशंसकों को आईसीसी विश्व कप 2023 में मैचों को कवर करने के लिए भारतीय वीजा हासिल करने में अब भी अनिश्चितता का सामना करना पड़ रहा है।’’

बोर्ड ने कहा, ‘‘ पीसीबी एक बार फिर से आईसीसी और बीसीसीआई को भाग लेने वाली टीमों के प्रशंसकों और पत्रकारों के लिए वीजा की गारंटी देने के लिए मेजबान समझौते में निर्धारित दायित्वों के साथ नियमों और शर्तों की याद दिलाना चाहता है।’’

आईसीसी द्वारा आयोजित विश्व कप का बीसीसीआई मेजबान है।

करीब 60 पाकिस्तानी पत्रकार विश्व कप कवर करने भारत आने का इंतजार कर रहे हैं । पाकिस्तान ने विश्व कप में अपना पहला मैच छह अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ खेला और अब मंगलवार को श्रीलंका से भिड़ेगा।

भारत के खिलाफ टीम 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में भिडेगी।

पाकिस्तान के पत्रकारों का वीजा आवेदन भारत में गृह, विदेश और खेल मंत्रालय से होकर गुजरता है ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)