देश की खबरें | पटना के नए कलेक्ट्रेट परिसर का छठ पूजा के बाद उद्घाटन होने की संभावना

(तस्वीरों सहित)

पटना, 21 अक्टूबर पटना कलेक्ट्रेट के बहुमंजिला आधुनिक परिसर का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है और नवंबर में छठ पूजा के तुरंत बाद इसका उद्घाटन होने की संभावना है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के अनुसार तीन ऊंची इमारतों वाले इस नए परिसर में सतह और बेसमेंट पर पार्किंग की सुविधाएं हैं।

इसने डच और ब्रिटिश काल की धरोहर इमारतों के समूह की जगह ली है, जहां पुराना कलेक्ट्रेट कार्यालय था और जिन्हें पुनर्विकास परियोजना के तहत 2022 में ध्वस्त कर दिया गया था।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आठ ‘टस्कन’ स्तंभ को संरक्षित कर लिया गया है और इन्हें नए परिसर में एक विशेष स्थान पर प्रमुखता से प्रदर्शित किया जाएगा। ये स्तंभ पुराने कलेक्ट्रेट के अब ध्वस्त हो चुके डचकालीन रिकॉर्ड रूम के अगले हिस्से की शोभा बढ़ाते थे।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय भवन में मुख्य कलेक्ट्रेट होगा, जिसमें 'जी प्लस 5' (भूतल और पांच) मंजिल और एक बेसमेंट होगा। इसमें जिलाधिकारी का कार्यालय सबसे ऊपरी मंजिल पर होगा।

यह विशाल परिसर 10 एकड़ में फैला है और शहर के मध्य में गंगा नदी के किनारे स्थित है। इस परिसर को गंगा नदी के कलेक्ट्रेट घाट के सामने बनाया गया है।

अधिकारी ने बताया कि मुख्य ब्लॉक के पूर्वी और पश्चिमी हिस्से में दो ब्लॉक बनाए गए हैं, जिनमें से प्रत्येक में 'जी प्लस 4' फ्लोर और एक बेसमेंट है। पूर्वी ब्लॉक में जिला बोर्ड पटना का कार्यालय होगा, जबकि पश्चिमी ब्लॉक में अनुमंडल अधिकारी (एसडीओ) और विकास उपायुक्त (डीडीसी) के कार्यालय होंगे।

अधिकारी ने कहा, "18 मई 2022 को शुरू हुआ निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है और इसे 31 अक्टूबर तक पूरा करने का लक्ष्य है।"

उन्होंने 'पीटीआई-' से कहा, "छठ पूजा नवंबर के पहले सप्ताह में है और उसके तुरंत बाद नए कलेक्ट्रेट का उद्घाटन होने की उम्मीद है।"

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)