Ajit Pawar Meets Amit Shah: एनसीपी राष्ट्रीय अध्यक्ष और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार दिल्ली दौरे पर हैं. अपने इस दौरे के दौरान अजित पवार ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके दिल्ली आवास महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार, राज्य अध्यक्ष सुनील तटकरे और राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार मुलाक़ात की.
अमति शाह से मुलाकत को लेकर एनसीपी नेता प्रफुल पटेल (NCP leader Praful Patel) ने फोटो पोस्ट कर मिलने को लेकर जानकारी दी.प्रफुल पटेल ने ट्वीट में यह भी बताया कि इस दौरान महाराष्ट्र के विकास के लिए एक शानदार विचार-विमर्श हुआ. यह भी पढ़े: Sharad Pawar Birthday: शरद पवार के दिल्ली आवास पत्नी और पार्टी के नेताओं के साथ पहुंचे अजित पवार, दी जन्मदिन की बधाई; VIDEO
अजित पवार ने दिल्ली में अमित शाह से की मुलाक़ात:
NCP leader Praful Patel tweets, "A privilege to meet Union Home Minister Amit Shah today in Delhi, alongside NCP National President and Maharashtra Deputy Chief Minister Ajit Pawar, State President Sunil Tatkare, and Rajya Sabha MP Sunetra Pawar. A great exchange of ideas for… pic.twitter.com/Wsr5o9zvWN
— ANI (@ANI) December 12, 2024
सुनील तटकरे का ट्वीट:
देशाचे केंद्रीय गृहमंत्री मा. श्री. अमितभाई शहा यांची राष्ट्रवादी काँग्रेस पक्षाच्या वतीने दिल्ली येथे सौहार्दपूर्ण भेट घेतली. या भेटीत राष्ट्रीय अध्यक्ष व उपमुख्यमंत्री मा. श्री. अजितदादा पवार, राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष खा. मा. श्री. प्रफुलभाई पटेल आणि राज्यसभा खासदार सौ.… pic.twitter.com/4H6CRDXXMF
— Sunil Tatkare (@SunilTatkare) December 12, 2024
वहीं इससे पहले अजित पवार पार्टी के नेता प्रफुल पटेल, छगन भुजबल, सुनील तटकरे और पत्नी के संग अपने चाचा शरद पवार से मिलने उनके आवास पहुंचे.. जहां अजित पवार ने चाचा शरद पवार से मुलाकात कर उनके 84 वें जन्मदिन की बधाई दी.