South Africa National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team: दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टी20 मुकाबला 13 दिसंबर को सेंचुरियन(Centurion) के सुपरस्पोर्ट पार्क (SuperSport Park) में खेला जाना है. फिर इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली है. लेकिन इसे पहले ही टीम को बड़ा झटक लगा है. दरअसल, अनुभवी तेज गेंदबाज एनरिक नोर्टजे बाएं पैर की अंगुली में चोट के कारण पाकिस्तान के खिलाफ केएफसी टी20 इंटरनेशनल (टी20आई) सीरीज के शेष मैचों और तीन मैचों की वन-डे इंटरनेशनल सीरीज से बाहर हो गए हैं. इसकी जानकारी दक्षिण अफ्रीका ने अपने आधिकारिक सोशल हैंडल से दी है. यह भी पढें: SA vs PAK 2nd T20I, Centurion Stats And Pitch Report: दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच दूसरा टी20, यहां जानें सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम के आंकड़े; पिच रिपोर्ट, सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी
दक्षिण अफ्रीका ने यह भी बताया की 31 वर्षीय खिलाड़ी को मंगलवार को पहले केएफसी टी20आई से बाहर कर दिया गया था. क्योंकि शुरुआती मैच से पहले प्रशिक्षण के दौरान उनके बाएं पैर के अंगूठे में चोट लग गई थी. हालांकि फिर बुधवार को किए गए स्कैन में फ्रैक्चर का पता चला. वह रिकवरी अवधि निर्धारित करने के लिए एक विशेषज्ञ आर्थोपेडिक सर्जन से परामर्श करेंगे. मोमेंटम मल्टीप्ली टाइटन्स के ऑलराउंडर दयान गेलीम को शुक्रवार टी20 सीरीज के अंतिम दो मुकाबलों के लिए एनरिक नोर्टजे की जगह टीम में शामिल किया गया है.
TEAM UPDATE 🗞
Dafabet Warriors fast bowler Anrich Nortje has been ruled out of the remainder of the KFC T20 International (T20I) series against Pakistan and the proceeding three-match One-Day International series due to a left toe injury.
The 31-year-old was initially ruled… pic.twitter.com/zUAarcF6uC
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) December 12, 2024
बता दें की मेजबान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. पहले टी20 में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान की टीम 8 विकेट खोकर 172 रन ही बना सकी.