![नवीन पटनायक ने आम की गुठली का दलिया खाने से हुई मौतों को लेकर ओडिशा सरकार पर निशाना साधा नवीन पटनायक ने आम की गुठली का दलिया खाने से हुई मौतों को लेकर ओडिशा सरकार पर निशाना साधा](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2024/09/Naveen-Patnaik-2-380x214.jpg)
भुवनेश्वर, 7 नवंबर : बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष नवीन पटनायक ने हाल ही में कंधमाल जिले में आम की गुठली का दलिया खाने से दो आदिवासी महिलाओं की मौत के लिए बृहस्पतिवार को ओडिशा सरकार को जिम्मेदार ठहराया. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं को अपने घरों में कथित तौर पर पर्याप्त भोजन के अभाव के कारण दलिया खाने के लिए मजबूर होना पड़ा. उन्होंने राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर गरीब आदिवासी परिवारों के लिए चावल का प्रावधान रोके जाने का आरोप लगाया. बीजद मुख्यालय शंख भवन में पार्टी की छात्र शाखा के सदस्यों को संबोधित करते हुए पटनायक ने कहा, ‘‘राज्य सरकार ने गरीब आदिवासियों को चावल देना बंद कर दिया है.
इसलिए उन्हें आम की गुठली का दलिया खाने को मजबूर होना पड़ा. दो लोगों की मौत हो गई है और अन्य का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. यह बहुत दुखद है.’’ उन्होंने वर्तमान सरकार के कार्यों पर चिंता व्यक्त की और आरोप लगाया कि इसने उनकी (बीजद) सरकार के प्रयासों को ‘‘बर्बाद’’ कर दिया है, जिसने पहले यह सुनिश्चित किया था कि लोगों को पर्याप्त अनाज मिले. पटनायक ने इस बात पर जोर दिया कि बीजद सरकार ने उन लोगों के लिए राज्य की अपनी खाद्य सुरक्षा योजना शुरू की थी जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के अंतर्गत नहीं आते हैं. यह भी पढ़ें :बिहार में महापर्व छठ की धूम, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भगवान भास्कर को दिए अर्घ्य
पटनायक ने कहा, ‘‘जब हमारी सरकार सत्ता में थी, तब लोगों को पर्याप्त अनाज मिल रहा था. हमने एनएफएसए के अंतर्गत लाभान्वित नहीं होने वालों के लिए खाद्य सुरक्षा योजना शुरू की थी. अब मौजूदा सरकार ने उन सभी प्रयासों को बर्बाद कर दिया है और परिणामस्वरूप, लोग आम की गुठली का दलिया खाने को मजबूर हैं, क्योंकि उन्हें चावल नहीं मिल रहा है.’’ उन्होंने पार्टी की युवा और छात्र शाखाओं से सोशल मीडिया पर प्रतिद्वंद्वियों के ‘‘दुष्प्रचार’’ का मुकाबला करने का आह्वान किया.