देश की खबरें | नगालैंड में कोविड-19 से मरीजों के ठीक होने की दर 89.73 हुई
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

कोहिमा, 11 नवंबर नगालैंड में कोविड​​-19 से 90 और लोगों के ठीक होने से राज्य में इस बीमारी से मरीजों के ठीक होने की दर बुधवार को बढ़कर 89.73 प्रतिशत पर पहुंच गई, जबकि संक्रमण के 42 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 9,578 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण निदेशक डॉ. डेनिस हैंगसिंग ने दैनिक कोविड-19 बुलेटिन में कहा कि राज्य में कोविड-19 से ठीक हो चुके लोगों की संख्या बुधवार को बढ़कर 8,595 हो गई।

यह भी पढ़े | Farm Bills 2020: बीजेपी सांसद सनी देओल ने कहा-मुख्यमंत्री पंजाब में रेल यातायात बहाल करने में मदद करें.

उन्होंने कहा कि नगालैंड में वर्तमान में कोविड-19 के 838 मरीजों का इलाज चल रहा है।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री एस पंगनु फोम ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा, ‘‘आज कोविड-19 के 42 मामलों का पता चला। दीमापुर में 26, कोहिमा में सात, मोन में चार, तुएनसांग में दो, मोकोकचुंग, पेरेन, जुन्हेबोतो में एक-एक मामला सामने आया है। इसके अलावा, 90 रोगी ठीक हुए हैं। दीमापुर में 64, तुएनसांग में 12, कोहिमा में 11, जुन्हेबोतो में दो और किफिर में एक मरीज ठीक हुआ।’’

यह भी पढ़े | आंध्र प्रदेश: कृष्णा जिले में एक सरकारी स्कूल के चार छात्रों की कोविड-19 रिपोर्ट आई पॉजिटिव: 11 नवंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

डॉ. हैंगसिंग ने कहा कि अब तक 53 कोविड​​-19 रोगियों की मृत्यु हो चुकी है।

उन्होंने कहा कि कुल 92 मरीज दूसरे राज्यों में चले गए हैं।

उन्होंने कहा कि नगालैंड में कोविड​​-19 के लिए अब तक कुल 1,03,037 नमूनों की जांच की गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)