India at Paris Olympics 2024 Day 6 Schedule: पेरिस ओलंपिक्स के छठें  दिन इन भारतीय खिलाड़ियों से होगी देश को मेडल की उम्मीदें, यहां देखें 1 अगस्त का भारत का पूरा शेड्यूल
पेरिस ओलिंपिक 2024 (Photo Credits: Twitter)

पेरिस: भारत का पेरिस ओलंपिक में गुरुवार को यहां छठे दिन का कार्यक्रम (भारतीय समयानुसार) इस प्रकार है. Neeraj Chopra Event at Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में इस दिन होगा नीरज चोपड़ा का इवेंट, जानें कब और कहां देख सकेंगे लाइव

गोल्फ:

पुरुष व्यक्तिगत फाइनल: गगनजीत भुल्लर और शुभंकर शर्मा - दोपहर 12.30 बजे.

निशानेबाजी:

पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन (फाइनल): स्वप्निल कुसाले - दोपहर 1.00 बजे

महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन (क्वालीफिकेशन): सिफत कौर सामरा और अंजुम मौदगिल - दोपहर 3.30 बजे.

हॉकी:

भारत बनाम बेल्जियम (ग्रुप चरण मैच): दोपहर 1.30 बजे.

मुक्केबाजी:

महिला फ्लाईवेट (प्री-क्वार्टरफाइनल): निकहत जरीन बनाम यू वू (चीन) - दोपहर 2.30 बजे.

तीरंदाजी:

पुरुष व्यक्तिगत (1/32 एलिमिनेशन): प्रवीण जाधव बनाम काओ वेनचाओ (चीन) - दोपहर 2.31 बजे

पुरुष व्यक्तिगत (1/16 एलिमिनेशन): दोपहर 3.10 बजे से.

टेबल टेनिस:

महिला एकल (क्वार्टर फाइनल): दोपहर 1.30 बजे से.

नौकायन:

पुरुष डिंगी रेस एक: विष्णु सरवनन : दोपहर 3.45 बजे

पुरुष डिंगी रेस 2: विष्णु सरवनन : रेस 1 के बाद

महिला डिंगी रेस एक: नेथ्रा कुमानन : शाम 7.05 बजे

महिला डिंगी रेस दो: नेथ्रा कुमानन - रेस 1 के बाद.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)